
Dadi Ka Viral video: यूं तो सोशल मीडिया पर रोज़ कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हम चौंक जाते हैं या हैरान हो जाते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है एक भालू को भूख लगी थी. ऐसे में भालू दद्दा कहां रुकने वाले थे. बिना देर किए हुए एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में घुसते हैं और बिना देर किए अपनी मनपसंद नमकीन लेकर भाग जाते हैं. ये सारा मामला वीडियो में कैद हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है.
देखें वीडियो
Nothing to see here.. just a bear stealing a snack.. 😅 pic.twitter.com/b0WR9AQ1ja
— Buitengebieden (@buitengebieden) September 23, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे भालू राजा दुकान के अमदर घुस कर अपनी पसंद की नमकीन लेकर चलते बनते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को पसंद आ रहा है. इश वीडियो को देखने के बाद लोग दंग हो रहे हैं. लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. अमूमन ऐसा होता है कि लोग जानवरों को भगा देते हैं, मगर इस दुकानदार ने कुछ नहीं किया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर डाला गया है. इस वीडियो को@buitengebieden नाम के ट्विटर यूज़र ने शेयर किया है. वायरल हो रहे इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 6 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- दादा का दिन है, खाने दो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं