दुनिया (World) में एक सच्चाई है कि हम पैसों (Money) के लिए ही काम करते हैं. जॉब (Job) छोटी हो या बड़ी, ये मायने नहीं रखता है. मायने बस ये रखता है कि हमें अपने काम के पैसे कितने (Salary) मिल रहे हैं. अगर काम के बदले हमें पैसे नहीं मिलते हैं तो हम नाराज़ हो जाते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर ऐसे पोस्ट देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल (Viral video) हो रहा है, इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉस से नाराज़ होकर एक कर्मचारी ने ऐसा कदम उठाया, जिसे देखकर लोग लोटपोट हो रहे हैं. एक और बात... ये वीडियो उन लोगों के लिए हैं, जो कर्मचारियों का पैसा रखने की सोचते हैं.
इस वीडियो को देखें
When the Boss refuses to pay up pic.twitter.com/Bw7LeQVglW
— Best Videos 🎥🔞 (@CrazyFunnyVidzz) September 14, 2021
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि एक नाराज़ कर्मचारी क्या-क्या कर सकता है. अगर उसका हक नहीं मिलता है तो वो बागी हो जाता है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जेसीबी के अंदर बैठा हुआ है. वो जेसीबी की मदद से एक के बाद कई ट्रक को तोड़ रहा है. उसके कारनामे को देखने के बाद लोग हैरत में पड़ रहे हैं. उसकी हरकत को देखकर आसपास के लोग रोकने की कोशिश भी करते हैं. जबतक वो शख्स रुकता है, तबतक कई गाड़ियों का नुकसान भी हो जाता है.
जानकारी के लिए बता दूं कि इस वीडियो की जानकारी हमें नहीं है. ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. इस फनी वीडियो को ट्विटर पर @CrazyFunnyVidzz नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, जब आपका बॉस सैलरी देने से मना कर दे.
इस फनी वीडियो पर कई रिएक्शन भी आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कई लोग अपने बॉस या मालिक को टैग भी कर रहे हैं. ट्विटर के अलावा ये वीडियो वाट्सएप पर भी ख़ूब शेयर हो रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं