क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे भारत में एक धर्म की तरह देखा जाता है. भारत के अलावा कई और देशों में क्रिकेट खेला जाता है. वैसे तो 10 से 15 देश ही हैं जिनके बारे में लोग अच्छे से जानते हैं, मगर विश्व में 100 से भी ज़्यादा देशों में क्रिकेट खेला जाता है. इंग्लैंड से इस गेम की शुरुआत हुई, जो धीरे-धीरे पूरी दुनिया में खेले जाने लगा. हमारे पड़ोसी मुल्कों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और अफगानिस्तान में प्रमुखता से यह खेला जाता है. वहीं चीन जैसे देशों में इस गेम की शुरुआत ही हो रही है. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
देखें वीडियो
Cricket in Chinese 🌚pic.twitter.com/cIn56A9pqh
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) December 6, 2023
वीडियो में रिपोर्टर एक चीनी खिलाड़ी से पूछता है कि क्रिकेट को चीन में क्या बोला जाता है, इस पर क्रिकेटर जवाब भी देता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है.
इस वीडियो को 4 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- ये कुछ और ही समझ में आ रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- चीन क्रिकेट इसलिए खेल रहा है ताकि वो पदक जीत सके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं