पुलिस विभागों भी आजकल लोगों को खासकर युवाओं को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद ले रही है. जिसमें मुंबई पुलिस और यूपी पुलिस तो अक्सर ही लोगों को जागरुक करने के लिए नए-नए पोस्ट शेयर करती रहती है. वहीं, अब इस मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस (West Bengal Police) भी पीछे नहीं रही. अब पश्चिम बंगाल पुलिस ने भी अपने हालिया ट्वीट में बंगाल के इतिहास से जुड़ा एक दिलचस्प सवाल लोगों से पूछा है.
बंगाल ने भारत की स्वतंत्रता को प्राप्त करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई और इतिहास के पन्ने इसके सबसे बड़े गवाह हैं. 1905 में बंगाल के विभाजन के दौरान बंगभंगा आंदोलन शुरू करने से लेकर ब्रिटिश सामानों के बहिष्कार तक, बंगाल क्रांति का अग्रदूत था. वाक्य "बंगाल आज क्या सोचता है, भारत कल क्या सोचता है" अभी भी ब्रिटिश शासन के दौरान बंगाल की वैचारिक उन्नति का समृद्ध इतिहास रखता है.
पश्चिम बंगाल पुलिस विभाग ने शनिवार को एक ट्वीट शेयर कर लोगों से बंगाली में प्रकाशित होने वाले पहले समाचार पत्र का नाम (first newspaper published in Bengali) बताने को कहा है. ट्वीट में 4 विकल्प भी हैं- दिग्दर्शन, संवाद प्रभाकर, तत्त्वबोधिनी और समाचार दर्पण. वहीं, इस पोस्ट के वायरल होते ही इस पर लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. लोग अपने जवाब के साथ कमेंट कर रहे हैं.
Which one is the first newspaper published in Bengali language?
— West Bengal Police (@WBPolice) November 13, 2021
Type your answer in the below comment section.
Stay tuned for more interesting #SaturdayQuiz#WestBengalPolice #WBP #WeCareWeDare #ToServeandProtect pic.twitter.com/83mSktc7yc
क्या आप भी इस सावल का जवाब ढूंढ रहे हैं? तो आइए एक नज़र डालतें हैं कि लोगों ने इस सावल का क्या जवाब दिया है...
4. Samachar Darpan (Published by the Baptist Missionary Society and published on 23 May 1818 from the Baptist Mission Press at Serampore )
— Dwaipayan Chakraborty (@I_Am_Dwaipayan) November 13, 2021
No 4 is correct answer
— manish sinha (@maninarsinha) November 13, 2021
आपको बता दें कि समचार दर्पण पहली बार 1818 में सेरामपुर में बैपटिस्ट मिशनरी सोसाइटी द्वारा प्रकाशित किया गया था. इसे भारतीय भाषा में प्रकाशित होने वाला पहला साप्ताहिक समाचार पत्र भी माना जाता है. केवल 4 आने में मिलने वाले इस पेपर ने यूरोप और भारत दोनों से समाचारों को प्रसारित किया. बाद में, 1829 से ये अखबार बंगाली और अंग्रेजी दोनों में छपने लगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं