सोशल मीडिया (Social Media) पर दो तस्वीरें वायरल (Viral Photo) हो रही हैं, जिनको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक प्लेन ब्रिज के नीचे फंस गया. जिसको देखने के लिए भीड़ लग गई और लोग आकर फोटो क्लिक करने लगे. प्लेन इंडिया पोस्ट का था.
घटना शहर के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर हुई. विमान पाश्चिम बर्धमान जिले के दुर्गापुर शहर में सड़क के बीच में फंस गया था. टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए वहां मौजूद एक व्यक्ति ने कहा, ''सोमवार रात से ही ट्रक यहां फंस हुआ है. इंडिया पोस्ट के अधिकारी पहुंच गए हैं और पुलिस स्टेशन में बातचीत चल रही है.
ब्रिज के नीचे फंस गया प्लेन, ट्रक ड्राइवर ने दिया ये Idea और फिर हुआ ऐसा... देखें VIDEO
West Bengal: A truck carrying an abandoned India Post aircraft has got stuck under a bridge in Durgapur. More details awaited. pic.twitter.com/jGXkOuTqHs
— ANI (@ANI) December 24, 2019
सूत्रों के मुताबिक, इस प्लेन को 2007 में सेवा में लिया गया था और पिछले साल इसे सेवा से हटा लिया गया. इस प्लेन को ट्रक पर लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा था. तभी ड्राइवर को ब्रिज की ऊंचाई का अंदाजा नहीं रहा और विमान नीचे फंस गया. ANI ने दो तस्वीरों को पोस्ट किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रक पर विमान लदा हुआ है और वो ब्रिज में फंसा हुआ है.
वायरल हो रहे इस TikTok VIDEO ने लोगों को किया कंफ्यूज, आप भी देखकर चकरा जाएंगे
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, ठीक ऐसी ही घटना चीन में हुई थी. चीन के हार्बिन में एक ब्रिज के नीचे एक एयरप्लेन फंस गया था. ड्राइवर ने ट्रक के टायर की हवा निकालकर ब्रिज से निकाला था. उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं