दो मुंह वाले सांप बहुत कम पाए जाते हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के एक गांव में दो मुंह वाला सांप दिखा तो उसको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने तीन तस्वीरें जारी की हैं, जो चर्चा का विषय बनी हुई है.
गाड़ी साफ कर रहे अजनबी को महिला ने लगाया गले, सच्चाई सामने आई तो...
बेल्दा वन रेंज के ईकरुखी गांव में दो सिर वाला सांप पाया गया. गांव के लोगों ने उसे देखा तो उन्होंने सांप को दूध पिलाया. लोग आकर सांप की फोटो क्लिक करने लगे.
भाई ने अनोखे अंदाज में की बहन की विदाई, जाते वक्त बोला- 'जल्दी निकल जा...' देखें मजेदार Video
West Bengal: A two-headed snake found in the Ekarukhi village of Belda forest range. (10.12.19) pic.twitter.com/jLD4mPWhv8
— ANI (@ANI) December 10, 2019
एएनआई ने इन तस्वीरों को 11 दिसंबर को शेयर किया है. जिसके अब तक 700 से ज्यादा लाइक्स और 188 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं