विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2021

#WeMetOnTwitter के ट्रेंड करते ही छलका सिंगल लड़कों का दर्द, Funny Memes की आई बाढ़

इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग अपनी लाइफ का खास दिन और अपनी लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं. लोगों ने जैसे ही अपनी कहानी बतानी शुरु की, ट्विटर पर #WeMetOnTwitter ट्रेंड करने लगा.

#WeMetOnTwitter के ट्रेंड करते ही छलका सिंगल लड़कों का दर्द, Funny Memes की आई बाढ़
#WeMetOnTwitter के ट्रेंड करते ही छलका सिंगल लड़कों का दर्द, Funny Memes की आई बाढ़

सभी की लाइफ में कोई न कोई खास दिन जरूर होता है. जब उसकी मुलाकात किसी खास इंसान से होती है और उसकी प्रेम कहानी की शुरुआत होती है. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर लोग अपनी लाइफ का वही खास दिन और अपनी लव स्टोरी के बारे में बता रहे हैं. लोगों ने जैसे ही अपनी कहानी बतानी शुरु की, ट्विटर पर #WeMetOnTwitter ट्रेंड करने लगा. अब ये हैशटैग इतनी तेजी से ट्रेंड कर रहा है कि हर कोई अपनी लव स्टोरी और अपनी लाइफ का वो खास दिन बता रहा है, जिस दिन उसकी मुलाकात अपने लाइफ पार्टनर से हुई थी.

लोगों ने उन दोस्तों के साथ तस्वीरें भी साझा कीं, जो उन्हें पहली बार ट्विटर पर मिले थे.

ऐसे में सबसे ज्यादा अगर कोई दुखी है तो वो हैं सिंगल लड़के. #WeMetOnTwitter के ट्रेंड करते ही सिंगल लड़कों का दर्द छलक पड़ा और वे फनी मीम्स और जोक्स शेयर कर अपना दर्द बयां करने लगे. एक यूजर ने कपल्स की प्यार भरी स्टोरी शेयर करने पर लिखा कि भाई ये सिंगल लड़को का ट्रेंड नहीं है. तो, दूसरे यूजर ने लिखा कि बड़ी तकलीफ होती है जब आप योग्य हो लेकिन कोई आपकी योग्यता न पहचाने. अब अगर इस तरह का दुखदायी हैशटेग ट्रेंड कर रहा हो तो फिर जीने के लिए बचा ही क्या है? इसके अलावा और भी यूजर्स ने इस ट्रेंड पर कई मजेदार मीम्स शेयर किए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com