सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फ्लाइट के ओवरहेड डिब्बे से पानी गिरता हुआ दिख रहा है. वीडियो को एक्स पर @baldwhiner नाम के एक शख्स ने शेयर किया था. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे यात्रियों की सीटों पर ओवरहेड डिब्बे के माध्यम से पानी टपक रहा है.
हालांकि, एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, वीडियो शेयर करने वाले यूजर ने जानकारी दी, कि यह घटना एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) पर हुई थी. फिलहाल, पानी के रिसाव का कारण भी पता नहीं चल सका है. यूजर ने वीडियो को व्यंग्यात्मक कैप्शन के साथ शेयर किया. जिसमें लिखा था, "एयर इंडिया...." फ्लाइ विथ अस - यह कोई यात्रा नहीं है... यह एक गहन अनुभव है.'
देखें Video:
Air India ….
— JΛYΣƧΉ (@baldwhiner) November 29, 2023
fly with us – it's not a trip …
it's an immersive experience pic.twitter.com/cEVEoX0mmQ
जहां एक यूजर ने सुझाव दिया कि यह एक 'तकनीकी गड़बड़ी' थी, वहीं बाकी लोग एयरलाइन की देखभाल और सेवा की कमी से नाराज थे. 'यह एक तकनीकी गड़बड़ी है. किसी भी एयरलाइन के साथ ऐसा हो सकता है. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि एयरलाइन को बदनाम करने के लिए वीडियो का प्रचार करने वालों की तुलना में यात्री अधिक सहज हैं.'
फिलहाल, एयरलाइन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं