भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने शानदार गेम से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. अब फैंस को उनका एक नया अंदाज़ देखने को मिला है. नए वीडियो में शिखर धवन किशोर कुमार (Kishore Kumar) के पॉपुलर सॉन्ग 'ये शाम मस्तानी' पर बांसुरी बजाते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो धमाल मचा रहा है.
इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में शिखर धवन बांसुरी से 'ये शाम मस्तानी' की शानदार धुन निकालते हुए नज़र आ रहे हैं. उनके साथ युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) भी दिखाई दे रहे हैं और वह बांसुरी की धुन पर 'ये शाम मस्तानी' गाना गाते हुए दिख रहे हैं.
इन दोनों बल्लेबाजों का वीडियो सामने आते ही तेज़ी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को 17 घंटे के भीतर 3 लाख 63 हजार लोग लाइक कर चुके हैं. बांसुरी और गायकी में दोनों की जुगलबंदी देखते ही बनती है.
लोग कमेंट सेक्शन में दोनों क्रिकेटरों की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "शानदार सर जी."
एक यूजर ने लिखा, "लाजवाब."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं