इंटरनेट की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए कह नहीं सकते. अब 'कच्चा बादाम' गाने (Kacha Badam song) को ही ले लीजिए, जिस गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं और खूब लाइक्स-शेयर बटोर रहे हैं. इंटरनेट पर ऐसे कई लोग हैं, जो रातों रात वायरल हो रहे अपने वीडियो या फोटोज से लोगों की आंखों के तारे बन चुके हैं. पश्चिम बंगाल के एक साधारण से मूंगफली बेचने वाले विक्रेता भुबन वड्याकर इसके सबसे बड़े उदाहरण हैं, उन्हें क्या पता था कि मूंगफली की बिक्री बढ़ाने के लिए जिंगल के रूप में गाया गया 'कच्चा बादाम' गाना आज हर किसी के जवान पर चढ़ा रहेगा. हाल ही में ओडिशा का एक शख्स इस धुन पर बांसुरी बजाकर सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.
यहां देखें वीडियो
#kachabadam fever hits #Puri #Odisha
— Suryagni (@Suryavachan) June 20, 2022
Flute artist playing Bengal's recent popular tune in front of #JagannathTemple #Puri pic.twitter.com/4XIlLmxQ0t
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स 'कच्चा बादाम' गाने (Kacha Badam song) की धुन पर बांसुरी बजाता नजर आ रहा है. वीडियो में शख्स को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो बांसुरी और खिलौना बेचता है. वीडियो की खासियत यह है कि विक्रेता लोगों को ध्यान खींचने के लिए 'कच्चा बादाम' गाने की धुन पर बांसुरी बजा रहा है. इस वायरल वीडियो को सुनने के बाद कई यूजर्स मंत्रमुग्ध हो चुके हैं. वीडियो को देख चुके यूजर्स बांसुरी विक्रेता की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जो काफी वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा यह वीडियो ओडिशा के पुरी का बताया जा रहा है, जहां एक विक्रेता जगन्नाथ मंदिर के सामने 'कच्चा बादाम' गाने (Kacha Badam song) की धुन पर बांसुरी बजाता नजर आ रहा है. 20 सेकेंड का यह वीडियो लोगों की दिल जीत रहा है.
* ""'मजा नहीं आ रहा' लिखकर छोड़ी नौकरी! हर्ष गोयनका ने बताई 'सीरियस प्रॉब्लम'
* महिला के लिए देवदूत बना जवान, मौत के मुंह से निकालकर ऐसे बचाई जान
* "स्कूटी से अपने आप गिरी महिला ने पीछे आ रहे बाइक सवार पर लगाया आरोप! वायरल हो रहा Video
देखें वीडियो- मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं दीपिका पादुकोण
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं