इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर हाथी (Elephant) का फल (Fruits) चोरी करते हुए हुए वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. अब आप सोचेंगे कि हाथी कैसे फल चोरी कर सकता है? तो चलिए आपको पूरा मामला बता देते हैं. दरअसल बात यह है कि फल की दुकान पर दुकानदार खड़ा है तभी उसके सारे फल सड़क पर गिरकर बिखर जाते हैं. लेकिन एक तरफ जहां इस बिखरे हुए फलों को देखकर कार रुक जाती है वहीं अचानक से एक हाथी आता है बिखरे हुए फलों को अपनी सूंढ़ से मुंह में डालकर खाने लगता है, साथ ही कई फल सूंढ़ में छिपा भी लेता है.
वीडियो में हाथी को अपनी सूंढ़ से फल उठाकर और खाते हुए देखा जा सकता है. वहीं हाथी को देखकर फल वाले दुकानदार ने फुर्ती दिखाते हुए जल्दी-जल्दी फल चुनने लगता है ताकि हाथी सारे फल न खा जाए.
@findingalexxtravel This poor elephant got the last laugh ???? wait til the end! ##tiktoktravel ##funnyanimals ##elephants ##travelvideo ##worldtravel ##travellife
♬ Roses - Imanbek Remix - SAINt JHN
इस वीडियो को कार के अंदर से शूट किया गया है. जिसमें आप हाथी को अमरूद खाते हुए देख सकते हैं. इस वीडियो पर लोगों ने तरह-तरह के रिएक्शन भी दिए हैं. इस वीडियो को अबतक 3 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं पर 860 कमेंट मिल चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं