
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो लोगों के लिए पहेली बना हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों से सवाल पूछा जा रहा है. दरअसल, इस वीडियो में एक घोड़ा दिख रहा है, जो घूम रहा है, मगर किधर घूम रहा है, ये किसी को पता नहीं है. अगर आपको लगता है कि आप इस सवाल का जवाब दे पाएंगे तो आप ये वीडियो ज़रूर देखें.
वीडियो देखें
ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) के वीडियो और फोटो को लोग देखना पसंद करते हैं. अब आप ही बताएं कि ये घोड़ा किधर घूम रहा है. क्या ये लेफ्ट में घूम रहा है या फिर राइट में घूम रहा है? यह घोड़ा 180 डिग्री पर दाहिने और फिर 180 डिग्री पर बाएं ओर घुम रहा है, जिसकी वजह से लोगों में कन्फ्यूजन पैदा कर रहा है. घोड़ा पर बने डॉट्स भी लोगों को कन्फ्यूज कर रहा है.
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- दिमाग का दही हो गया है, मगर समझ में ही नहीं आ रहा है कि घोड़ा किधर घूम रहा है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में दिलचस्प वीडियो है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं