
Train Viral Video: यूं तो सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज़ के भरमार रहते हैं. लोग आजकल वायरल वीडियो को देखने के बाद ही अपना टाइम पास करते हैं. आजकल इतने वीडियोज़ के प्लेटफॉर्म हो गए हैं कि लोगों के पास विकल्प हमेशा मौजूद रहते हैं. दरअसल, एक सच्चाई ये भी है कि वायरल वीडियो देखने के बाद लोग हंसते हैं. भावुक होते हैं, कुछ सीखते हैं. कई बार वायरल वीडियो हमें अच्छी जानकारियां दे देते हैं. अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टेशन पर कई महिलाएं बोरियां लेकर खड़ी रहती हैं. ट्रेन 20 सेकंड के लिए स्टेशन पर रुकती है. इसी बीच महिलाएं धड़ाधड़ बोरियां अंदर लाद देती हैं. ऐसे में एक चैलेंज आपको दिया जा रहा है. इस वीडियो को ध्यान से देखिए और बताइए कि 20 सेकंड के अंदर में महिलाओं ने कितनी बोरियां ट्रेन में भर दी हैं.
यह भी पढ़ें
जर्मनी में भी छाया पठान का क्रेज, झूमे जो पठान पर माइनस डिग्री टेम्प्रेचर में थिरके फैंस तो शाहरुख का यूं आया रिएक्शन
दुल्हन ने आलिया भट्ट के 'राधा' सॉन्ग पर कुछ इस तरह किया डांस, एकटक देखता रह गया दूल्हा- VIDEO
इस लड़की ने घूंघट में किया ऐसा शानदार डांस, वीडियो देख सोशल मीडिया यूजर्स ने की 'चेहरा दिखाने' की डिमांड
देखें वीडियो
Perfect case study for time and target setting. Appreciate Stree Shakti. Recd WA. pic.twitter.com/tDuibOllwE
— D K Hari & Hema (@Bharathgyan) December 7, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद तो आप समझ ही गए होंगे कि महिलाएं टाइम मैनेजमेंट कितनी अच्छी तरीके से कर लेती हैं. सच्चाई बताऊं तो मैं 25 बोरियां ही गिन पाया हूं. कोई 30 बोरी कह रहे हैं तो कोई 40 बोरियां. वैसे आपको क्या लगता है. 20 सेकंड में महिलाओं ने कितनी बोरियां ट्रेन के अंदर भर दी हैं?
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किया है. वैसे देखा जाए तो इस वीडियो को Bharathgyan नाम के यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में बहुत ही बढ़िया वीडियो है. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- महिलाओं को प्रणाम. परिवार के लिए कितना मेहनत करती हैं.