वीडियो में गोलियाथ ग्रुपर मछली शार्क को निगलते हुए साफ नज़र आ रही है...
शार्क... यह एक ऐसा नाम है, जिसे सुनकर ही अच्छे-अच्छे तैराकों, गोताखोरों के पसीने छूट जाते हैं, और सामने आने पर तो हाथ-पैर इस तरह फूल जाते हैं कि पूछिए मत... लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी शार्क को कोई और निगल गया... जी हां, आपने सही पढ़ा... अमेरिका के फ्लोरिडा में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ मछुआरों के देखते ही देखते एक बड़ी-सी मछली ने उनके कांटे में फंसने जा रही शार्क को निगल लिया...
मछुआरों को मछलियां पकड़ने के लिए नौकाएं किराये पर उपलब्ध कराने वाली एवरग्लेड्स फिशिंग कंपनी (Everglades Fishing Company) ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लगभग 500-पौंड वज़न वाली गोलियाथ ग्रुपर (या ज्यूफिश - jewfish) मछुआरों के कांटे समेत तीन-फुट लम्बी शार्क को निगलते हुए साफ नज़र आ रही है... 'न्यूज़वीक' के अनुसार, यह घटना गल्फ ऑफ मैक्सिको (Gulf of Mexico) में हुई, और यह वीडियो टूर गाइड जिमी व्हीलर (Jimmy Wheeler) ने रिकॉर्ड किया था...
आइए, आप भी देखिए, यह हैरतअंगेज़ वीडियो...
फेसबुक पर लगभग दो हफ्ते पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 62,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और दर्जनों कमेंट भी मिले हैं... एक कमेंट में कहा गया है, "ऐसा देख पाना और महसूस करना बेहद रोमांचक है...", जबकि दूसरे कमेंट में लिखा गया है, "अब हमें इससे ज़्यादा बड़ी नौका चाहिए होगी..."
'फॉक्स न्यूज़' के अनुसार, मछुआरे कुछ मिनट तक गोलियाथ ग्रुपर से उलझे रहे, जब तक गोलियाथ ग्रुपर ने उनका कांटा और शार्क को उगल नहीं दिया... बाद में मछुआरों ने भी शार्क को छोड़ दिया...
फ्लोरिडा में गोलियाथ ग्रुपर को 1990 से ही संरक्षित प्रजाति का दर्जा मिला हुआ है, और इन्हें 'समुद्र का कचरा साफ करने वाला' भी कहा जाता है, क्योंकि यह सब कुछ खा जाती हैं, यहां तक कि शार्क को भी...
मछुआरों को मछलियां पकड़ने के लिए नौकाएं किराये पर उपलब्ध कराने वाली एवरग्लेड्स फिशिंग कंपनी (Everglades Fishing Company) ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें लगभग 500-पौंड वज़न वाली गोलियाथ ग्रुपर (या ज्यूफिश - jewfish) मछुआरों के कांटे समेत तीन-फुट लम्बी शार्क को निगलते हुए साफ नज़र आ रही है... 'न्यूज़वीक' के अनुसार, यह घटना गल्फ ऑफ मैक्सिको (Gulf of Mexico) में हुई, और यह वीडियो टूर गाइड जिमी व्हीलर (Jimmy Wheeler) ने रिकॉर्ड किया था...
आइए, आप भी देखिए, यह हैरतअंगेज़ वीडियो...
3ft Shark gets eaten by 500 lbs Goliath Grouper @evergladesfishingco today! #evergladesfishingco #fishingcharters #evergladescity #shark #goliath #goliathgrouper #jewfish #ilovemyjob #floridafishingproducts #tforods
Posted by Everglades Fishing Company on Thursday, 12 July 2018
फेसबुक पर लगभग दो हफ्ते पहले शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 62,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, और दर्जनों कमेंट भी मिले हैं... एक कमेंट में कहा गया है, "ऐसा देख पाना और महसूस करना बेहद रोमांचक है...", जबकि दूसरे कमेंट में लिखा गया है, "अब हमें इससे ज़्यादा बड़ी नौका चाहिए होगी..."
'फॉक्स न्यूज़' के अनुसार, मछुआरे कुछ मिनट तक गोलियाथ ग्रुपर से उलझे रहे, जब तक गोलियाथ ग्रुपर ने उनका कांटा और शार्क को उगल नहीं दिया... बाद में मछुआरों ने भी शार्क को छोड़ दिया...
फ्लोरिडा में गोलियाथ ग्रुपर को 1990 से ही संरक्षित प्रजाति का दर्जा मिला हुआ है, और इन्हें 'समुद्र का कचरा साफ करने वाला' भी कहा जाता है, क्योंकि यह सब कुछ खा जाती हैं, यहां तक कि शार्क को भी...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं