प्रकृति कई बार किसी अजूबे से कम नहीं लगती. नेचर की खूबसूरती इसी में छिपी है कि, वो अपने अंदर ढेरों खूबसूरत रंगों और आकारों को छिपाए हुए हैं. ऐसे ही एक खूबसूरत और रहस्यमयी चट्टान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को पहली नजर में देखकर आप भी कंफ्यूज हो जाएंगे. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है मानो, जैसे कोई विशालकाय हाथी पानी में बैठा हो, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है.
‘हाथी या चट्टान'
माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर Enezator नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक खूबसूरत पहाड़ी नजर आती है और इसके नीचे कल-कल कर नीला पानी बहता दिखाई देता है. इस पहाड़ी का आकार आपको कंफ्यूज कर देगा, इसे पहली नजर में देखकर ऐसा लगता है, जैसे कोई विशालकाय हाथी पानी में बैठा हों. इस पहाड़ी का आकार एकदम हाथी जैसा नजर आता है, सूंड से लेकर कान और आंखें सब एकदम हाथी जैसे दिखते हैं.
what animal does this rock look likepic.twitter.com/TipWz2KceS
— Enezator (@Enezator) August 19, 2023
हेइमेई द्वीप पर है ‘एलिफेंट रॉक'
बता दें कि ये एलिफेंट रॉक का वीडियो है, जो वेस्टमैन द्वीप समूह में हेइमेई द्वीप पर एक नेचुरल रॉक है. यह एल्डफेल के ज्वालामुखी विस्फोट से बनी बेसाल्ट चट्टान से बना है. ट्विटर पर इस वीडियो पर 76 हजार से अधिक व्यूज आ चुके हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, यह चट्टान किस जानवर की तरह दिखता है. वीडियो पर कमेंट कर ज्यादातर लोगों ने इसे हाथी जैसा बताया. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे भालू और बिल्ली जैसा भी बताया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं