विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2017

मिलिए 'आइंस्टाइन' से : बात करता है, नकल उतारता है, और कुत्ते की तरह भौंकता भी है...

मिलिए 'आइंस्टाइन' से : बात करता है, नकल उतारता है, और कुत्ते की तरह भौंकता भी है...
टेनेसी के ज़ू नॉक्सविले में रहने वाला 'आइंस्टाइन' मंगलवार को ही 30 साल का हुआ है...
नई दिल्ली: आमतौर पर सभी की नकल उतारने वाले तोता सभी को प्यारा लगता है, और अगर वह बातें कर सके, तो कहना ही क्या... अब हम आपके लिए लेकर आए हैं, एक ऐसे तोते की कहानी, जो सिर्फ प्यारा ही नहीं लगेगा, आपको शर्तिया उससे प्यार भी हो जाएगा... कॉन्गो-अफ्रीकन ग्रे प्रजाति के इस तोते का नाम 'आइंस्टाइन' है, और अपने नामराशि जगतप्रसिद्ध विज्ञानी अल्बर्ट आइंस्टाइन की तरह ही यह सभी को अपने तेज़ दिमाग - यानी खास काबिलियतों - का कायल बना लेता है...

'आइंस्टाइन' न सिर्फ तरह-तरह की बातें कर लेता है, बल्कि वह कुत्ते के भौंकने और भेड़िये के रोने जैसी कई आवाज़ों की सटीक नकल भी उतार लेता है... इसके अलावा भी कई अजीब आवाज़ें निकालने में सक्षम 'आइंस्टाइन' के बारे में बताया गया है कि उसे लगभग 200 शब्दों का ज्ञान है... कमाल है...

टेनेसी के ज़ू नॉक्सविले (नॉक्सविले चिड़ियाघर) में रहने वाला 'आइंस्टाइन' मंगलवार को ही 30 साल का हुआ है, और उसके जन्मदिन के मौके पर चिड़ियाघर ने 'आइंस्टाइन' के शानदार शब्दज्ञान और नकल की प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाला वीडियो अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर शेयर किया है... और कहने की ज़रूरत नहीं, इस वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर 'आइंस्टाइन' के प्रशंसकों की तादाद बढ़ती जा रही है...

वीडियो में 'आइंस्टाइन' का ट्रेनर एडम पैटरसन उससे बात कर रहा है, और हर जवाब के बाद तोते को कुछ न कुछ खाने के लिए दे रहा है...

पैटरसन कहता है, "क्या तुम हाय कह सकते हो...?", और 'आइंस्टाइन' की चोंच के पास माइक ले आता है...

"हेलो..."

"क्या तुम कुछ ज़्यादा प्यार से बात कर सकते हो...?"

'आइंस्टाइन' तुरंत कहता है, "हाय स्वीटहार्ट..."

लगभग तीन मिनट का यह वीडियो बेहद दिलचस्प है, जिसमें 'आइंस्टाइन' खुद के लिए 'हैप्पी बर्थडे' गीत भी गाकर सुनाता है...

आइए, आप भी यह मज़ेदार वीडियो खुद ही देखिए...
 
 
 


वीडियो पर कमेंट भी मज़ेदार हैं... एक साहब ने लिखा, "आइंस्टाइन ने वर्ष 2006 में TED टॉक (प्रेरक वीडियो) दिया था, जो काफी बढ़िया था... दरअसल, वह एकमात्र TED टॉक है, जिसे में पूरा देखा पाया..."

एक अन्य यूज़र ने लिखा, "यह पक्षी मुझसे ज़्यादा काबिल है..."

आमतौर पर अफ्रीकन ग्रे प्रजाति के तोते सिर्फ एक या दो बार सुनी हुई आवाज़ों की नकल कर लेने के लिए मशहूर होते हैं, और अध्ययनों से पता चला है कि उनमें तीन साल के बच्चे जैसी बातचीत करने की क्षमता होती है...

अन्य 'ज़रा हटके' ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com