अमेरिका की राजधानी वॉशिंटन (Washington) में कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. एक पायलट ने अपने एयरक्राफ्ट की इमरजेंसी लैंडिंग हाईवे पर कराई. एयरक्राफ्ट को हाईवे पर उतरता देख लोग हैरान रह गए और रोड से भाग निकले. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. गुरुवार की सुबह 8:15 बजे एक छोटा सा प्लेन बिजी रोड पर उतरा. प्राधिकारी ने बताया कि केआर2 एयरक्राफ्ट ने हाईवे पर इसलिए इमरजेंसी लैंडिंग हुई क्योंकि उसके ईंधन प्रणाली की खराबी आई थी.
वाशिंगटन स्टेट पैट्रोल के जॉन्ना बतिस्ते ने बताया कि इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है. उन्होंने वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें देखा जा सकता है कि प्लेन हाईवे पर लैंड कर रहा है. लैंड करने के बाद एयरक्राफ्ट रेड लाइट पर खड़ा हो जाता है और पायलट हाथ से प्लेन को खींचकर साइड में खड़ा कर देता है.
पाकिस्तान में उठी TikTok बैन करने की मांग, वकील बोला- फैला रहा है अश्लीलता, युवा हो रहे बर्बाद
देखें VIDEO:
Trooper Thompson's dash cam video capturing this morning's events! Great job by the pilot and trooper! pic.twitter.com/7X0uWYJ9fc
— Trooper Johnna Batiste (@wspd1pio) August 1, 2019
वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है. ट्विटर पर लोग पायलट की खूब तारीफ कर रहे हैं और कई लोग जोक्स बना रहे हैं.
Beyond belief. There are no words. Impressive job completed in the sky and on the ground. So thankful all are safe. I cannot help but wonder how many guardian angels intervened as well. The impossible, made possible, all captured in this video!
— kathyofnp (@kokelleyfnp) August 1, 2019
Pilot did a great job in an emergency situation. No one expects to see a plane landing towards them, never know whats going to happen next?
— Ronbo (@RaBenson10) August 1, 2019
“May I see you license and registration, please?”
— Trent Mitchell (@TrentKMitchell) August 1, 2019
जॉन्ना बतिस्ते ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए Fox 56 को बताया- 'वह जानता था कि उसे आपातकालीन लैंडिंग करनी होगी, और वह ऐसा सुरक्षित रूप से करने में सक्षम था. यह बहुत भाग्यशाली घटनाओं की एक श्रृंखला थी. ट्रैफ़िक को रोका गया और विमान किसी भी वाहन या पैदल यात्रियों के संपर्क में नहीं आया.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं