विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2024

गलत ट्रांसलेशन ने किया अर्थ का अनर्थ, कर्नाटक हाइवे पर लगे इमरजेंसी साइनबोर्ड पर लिखी थी ऐसी बात, हैरान रह गए लोग

हाइवे पर लगाए गए साइनबोर्ड पर 'अर्जेंट मेक एन एक्सीडेंट' पढ़ कर लोग हैरत में है. वहीं कुछ लोगों को इंग्लिश अनुवाद में हुई यह गलती काफी फनी लग रही है. 

गलत ट्रांसलेशन ने किया अर्थ का अनर्थ, कर्नाटक हाइवे पर लगे इमरजेंसी साइनबोर्ड पर लिखी थी ऐसी बात, हैरान रह गए लोग
गलत ट्रांसलेशन से बदल गया अर्थ, साइनबोर्ड वायरल

छोटी सी गलती से कैसे अर्थ का अनर्थ हो सकता है इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में देखा जा सकता है. कर्नाटक हाइवे पर स्थित एक साइनबोर्ड (Signboard) में गलत ट्रांसलेशन की वजह से पूरा मैसेज ही बदल गया है. हाइवे पर लगाए गए साइनबोर्ड पर 'अर्जेंट मेक एन एक्सीडेंट' पढ़कर लोग हैरत में है. वहीं कुछ लोगों को इंग्लिश अनुवाद में हुई यह गलती काफी फनी लग रही है. 

गलत अनुवाद से बदला अर्थ

कोडागु कनेक्ट नाम के एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से कर्नाटक हाईवे पर स्थित गलत ट्रांसलेशन वाले साइनबोर्ड की तस्वीर शेयर की है. यह असल में कन्नड़ वाक्यांश 'अवसारवे अपघातकके कारण' का गलत अनुवाद है जिसका असली मतलब है 'तेज गति दुर्घटनाओं का कारण बनता है.' पोस्ट पर अन्य यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. एक यूजर ने वायरल पोस्ट पर फनी कमेंट करते हुए लिखा, "इसके लिए भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया गया था." दूसरे यूजर ने लिखा, "अंग्रेजी नहीं कन्नड़ मायने रखती है." एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "अर्जेंट शब्द के बाद एक कॉमा से अर्थ पूरी तरह बदल जाएगा."

कोडागु से पहले भी वायरल हुआ है साइन बोर्ड

कर्नाटक के कोडागु जिले से साइन बोर्ड की तस्वीर वायरल होने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी स्थानीय लोगों की तरफ से लगाए गए साइनबोर्ड ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा था. स्थानीय लोगों ने गूगल मैप पर दी गई रूट की गलत जानकारी के बारे में चेतावनी देते हुए गूगल के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कहा गया था. साइनबोर्ड में क्लब महिंद्रा रिसॉर्ट तक पहुंचने के लिए एक अलग रास्ता अपनाने का आग्रह किया गया था. दरअसल, गूगल मैप की वजह से गलत रास्ते पर चले जाने के बाद क्लब महिंद्रा रिजॉर्ट जाने वाले लोगों को रास्ता बता बता कर स्थानीय लोग परेशान हो चुके थे.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com