छोटी सी गलती से कैसे अर्थ का अनर्थ हो सकता है इसका ताजा उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में देखा जा सकता है. कर्नाटक हाइवे पर स्थित एक साइनबोर्ड (Signboard) में गलत ट्रांसलेशन की वजह से पूरा मैसेज ही बदल गया है. हाइवे पर लगाए गए साइनबोर्ड पर 'अर्जेंट मेक एन एक्सीडेंट' पढ़कर लोग हैरत में है. वहीं कुछ लोगों को इंग्लिश अनुवाद में हुई यह गलती काफी फनी लग रही है.
गलत अनुवाद से बदला अर्थ
कोडागु कनेक्ट नाम के एक्स यूजर ने अपने अकाउंट से कर्नाटक हाईवे पर स्थित गलत ट्रांसलेशन वाले साइनबोर्ड की तस्वीर शेयर की है. यह असल में कन्नड़ वाक्यांश 'अवसारवे अपघातकके कारण' का गलत अनुवाद है जिसका असली मतलब है 'तेज गति दुर्घटनाओं का कारण बनता है.' पोस्ट पर अन्य यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. एक यूजर ने वायरल पोस्ट पर फनी कमेंट करते हुए लिखा, "इसके लिए भी चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया गया था." दूसरे यूजर ने लिखा, "अंग्रेजी नहीं कन्नड़ मायने रखती है." एक अन्य यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "अर्जेंट शब्द के बाद एक कॉमा से अर्थ पूरी तरह बदल जाएगा."
Lost in translation.
— Kodagu Connect (@KodaguConnect) July 2, 2024
Location: Near Sampaje. Along Madikeri to Mangaluru National Highway 275. @NHAI_Official pic.twitter.com/i2k7NLQdaL
कोडागु से पहले भी वायरल हुआ है साइन बोर्ड
कर्नाटक के कोडागु जिले से साइन बोर्ड की तस्वीर वायरल होने का यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी स्थानीय लोगों की तरफ से लगाए गए साइनबोर्ड ने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींचा था. स्थानीय लोगों ने गूगल मैप पर दी गई रूट की गलत जानकारी के बारे में चेतावनी देते हुए गूगल के निर्देशों का पालन नहीं करने के लिए कहा गया था. साइनबोर्ड में क्लब महिंद्रा रिसॉर्ट तक पहुंचने के लिए एक अलग रास्ता अपनाने का आग्रह किया गया था. दरअसल, गूगल मैप की वजह से गलत रास्ते पर चले जाने के बाद क्लब महिंद्रा रिजॉर्ट जाने वाले लोगों को रास्ता बता बता कर स्थानीय लोग परेशान हो चुके थे.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं