विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2014

वृंदावन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वागत के लिए तैयार

वृंदावन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वागत के लिए तैयार
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फाइल फोटो
वृंदावन:

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में 16 नवंबर को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के दौरे को देखते हुए पांच हेलीपैड बनाए गए हैं और सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात किए जा रहे हैं। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

स्थानीय लोग राष्ट्रपति की आवभगत में चल रही इन सब तैयारियों से नाखुश हैं, क्योंकि इससे उनकी दिनचर्या में खलल पड़ रही है। मुखर्जी यहां श्रीकृष्ण मंदिर की नींव रखने आ रहे हैं।

उनकी सुरक्षा में सादे कपड़े में जासूसों की तैनाती करने सहित अन्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

स्थानीय निवासी राम नारायण ने कहा, जिला प्रशासन पूरा एक सप्ताह वृंदावन पर ध्यान देगा। वह रोजमर्रा के काम या गोकुल क्षेत्र के आंदोलनकारी किसानों की दुर्दशा भूल गया है, जो जेल में बंद हैं।

एक अन्य स्थानीय निवासी गिरधर बृजवासी ने कहा, उन्हें (राष्ट्रपति) एक आम आदमी की तरह आना चाहिए और हमसे मिलना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वृंदावन, प्रणब मुखर्जी, वृंदावन के दौरे पर राष्ट्रपति, Vrindavan, Pranab Mukherjee Visit, President Pranab Mukherjee
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com