विज्ञापन

महंगे स्मार्टफोन पर अटका बंदर का दिल, बंदे के हाथ से Samsung S25 Ultra छुड़ाकर लगाई ऊंची छलांग

Monkey Viral Video: हाल ही में एक बंदर का कारनामा एक शख्स की सांसें अटकाने वाला था. पढ़ें आखिर क्या है पूरा माजरा.

महंगे स्मार्टफोन पर अटका बंदर का दिल, बंदे के हाथ से Samsung S25 Ultra छुड़ाकर लगाई ऊंची छलांग
वृंदावन में बंदर ने चुराया Samsung S25 Ultra, फ्रूटी के बदले लौटाया फोन, वीडियो वायरल

Monkey trades Samsung S25 Ultra for pack of mango drink: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में एक चालाक बंदर (Vrindavan Monkey) ने लोगों को हैरान कर दिया, जब उसने एक Samsung S25 Ultra स्मार्टफोन चुरा लिया और फिर उसे फ्रूटी जूस की बोतल के बदले वापस कर दिया. इस दिलचस्प घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.  

खुराफाती बंदर (monkey trades Samsung S25 Ultra viral video)

घटना वृंदावन के एक मंदिर परिसर में हुई, जहां यह बंदर एक व्यक्ति का महंगा Samsung S25 Ultra फोन छीनकर भाग गया. जब लोगों ने उसे मनाने की कोशिश की, तो उसने फोन वापस करने से मना कर दिया. इसके बाद किसी ने उसे फ्रूटी जूस की एक बोतल ऑफर की, जिसे देखते ही बंदर ने झट से फोन छोड़ दिया और जूस पीने लगा. 

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल (Monkey Steals Phone)

इस मजेदार घटना का वीडियो किसी श्रद्धालु ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो वायरल हो गया और लाखों लोगों ने इसे देखा और शेयर किया. नेटिज़न्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ लोगों ने लिखा कि यह बंदर भी बार्टर सिस्टम को समझता है, तो कुछ ने मजाक में कहा कि Samsung का नया एक्सचेंज ऑफर. 

यहां देखें वीडियो 

वृंदावन में बंदरों की शरारतें आम बात (monkey trades Samsung S25 Ultra for Frooti)

वृंदावन में बंदरों की ऐसी शरारतें कोई नई बात नहीं हैं. मंदिरों और गली-कूचों में अक्सर बंदर लोगों के चश्मे, मोबाइल, और खाने-पीने की चीजें छीन लेते हैं. कई बार स्थानीय लोग और श्रद्धालु इन्हें कुछ खाने का सामान देकर अपनी चीजें वापस लेने में सफल रहते हैं.  

Samsung S25 Ultra जैसी महंगी डिवाइस के लिए रिस्क (Vrindavan monkey viral video)

Samsung S25 Ultra एक अत्याधुनिक स्मार्टफोन है, जिसकी कीमत लाखों में होती है. यदि बंदर इसे किसी ऊंचे स्थान से गिरा देता या पानी में फेंक देता, तो फोन खराब हो सकता था, इसलिए ऐसे स्थानों पर पर्यटकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है.  

लोगों के लिए हंसी और सबक दोनों (Funny Monkey Video)

इस घटना ने न केवल लोगों को हंसाया, बल्कि यह भी सिखाया कि वृंदावन में बंदरों से सावधान रहना जरूरी है. स्थानीय प्रशासन भी कई बार बंदरों की बढ़ती शरारतों को लेकर चेतावनी जारी कर चुका है.  

ये भी पढ़ें:- समंदर के बीच है ये नुकीला रहस्यमयी टापू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: