विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

काली चीटियों से बना कॉकटेल पी रहा था शख्स, पीकर दिया ऐसा रिएक्शन, लोग पूछने लगे रेसिपी

हाल ही के एक वीडियो में, उन्होंने मुंबई में आज़माए गए एक विशेष प्रकार के ड्रिंक को शेयर किया - काली चींटियों से सजा हुआ एक कॉकटेल (cocktail garnished with black ants).

काली चीटियों से बना कॉकटेल पी रहा था शख्स, पीकर दिया ऐसा रिएक्शन, लोग पूछने लगे रेसिपी
काली चीटियों से बना कॉकटेल पी रहा था शख्स

इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर नितिन तिवारी (Instagram content creator Nitin Tewari) देश भर में यात्रा करते हैं और उन विभिन्न स्थानों से अनोखे और पॉप्युलर ड्रिंक्स शेयर करते हैं जहां वे जाते हैं. हाल ही के एक वीडियो में, उन्होंने मुंबई में आज़माए गए एक विशेष प्रकार के ड्रिंक को शेयर किया - काली चींटियों से सजा हुआ एक कॉकटेल (cocktail garnished with black ants).

तिवारी ने वीडियो के साथ लिखा, “सीफाह में गार्निश के रूप में (चींटियों) के साथ कॉकटेल. क्या आप यह कॉकटेल आज़माएंगे? इसे अपने उस दोस्त के साथ शेयर करें जिसे कॉकटेल पसंद है और वह इस कॉकटेल को आज़माने के लिए उत्सुक होगा. नीचे कमेंट में सभी कॉकटेल प्रेमियों को टैग करें.'' 

क्लिप शुरु होती है और इसमें एक सफेद रंग के ड्रिंक से भरा गिलास दिखता है. ध्यान देने वाली दिलचस्प बात यह है कि कांच के किनारे पर कुछ काली चींटियाँ हैं. वीडियो में कॉकटेल आज़माने पर तिवारी की प्रतिक्रिया दिखाई गई है.

देखें Video:

वीडियो को कुछ महीने पहले शेयर किया गया था और तब से इसे कई लाइक्स मिल चुके हैं. ढेरों कमेंट्स भी मिले हैं. जबकि कुछ ने बताया कि वे इस ड्रिंक को कैसे आज़माना चाहेंगे, कुछ लोग रेसिपी को लेकर भी उत्सुक थे.

एक इंस्टाग्राम यूजर ने पूछा, "क्या उन्होंने चींटियों को भून लिया था या क्रंच कच्ची बनावट का था?" जिस पर, तिवारी ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि भुना हुआ." एक अन्य ने कहा, “कोशिश की! यह एक ऐसा अनुभव है." तीसरे ने लिखा, "नहीं, बिल्कुल नहीं." चौथे ने लिखा, "ड्रिंक में चींटियों की कोई जरूरत नहीं है, उन्हें अकेला छोड़ देना ही बेहतर है."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com