विज्ञापन
This Article is From Jun 08, 2011

मिस्र में अब नहीं कराया जाएगा कौमार्य परीक्षण

काहिरा: मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वाच ने कहा है कि मिस्र के सैन्य शासकों ने वादा किया है कि जेल में बंद महिलाओं का अब आगे से कौमार्य परीक्षण नहीं कराया जाएगा। पिछले महीने सीएनएन के साथ साक्षात्कार में एक जनरल द्वारा यह स्वीकार किए जाने के बाद लोगों में रोष भड़क उठा था कि मार्च में हिरासत में ली गई कुछ महिला प्रदर्शनकारियों का कौमार्य परीक्षण कराया गया था। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इसे यातना करार दिया था। ह्यूमन राइट्स वाच में कार्यकारी निदेशक केनेथ रोथ ने काहिरा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में सत्तारूढ़ सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परिषद ने वादा किया है कि जेल में बंद महिला प्रदर्शनकारियों का आगे से कौमार्य परीक्षण नहीं कराया जाएगा। सशस्त्र बलों की सर्वोच्च परिषद फरवरी में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के अपदस्थ होने के बाद से देश पर शासन कर रही है। सीएनएन को साक्षात्कार देने वाले जनरल ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कौमार्य परीक्षण को जायज ठहराया था। उसने कहा था, हम यह नहीं चाहते थे कि वे (महिला प्रदर्शनकारी) हम पर आरोप लगाएं कि हमने उनसे बलात्कार किया है, इसलिए हम यह साबित करना चाहते थे कि वे पहले से ही कुंवारी नहीं थीं। जनरल ने कहा था, जिन लड़कियों को पकड़ा गया, वे आपकी और मेरी बेटियों जैसी नहीं थीं। ये वे लड़कियां थीं, जो तहरीर चौक पर पुरुष प्रदर्शनाकरियों के साथ तंबुओं में डेरा डाले हुए थीं और तंबुओं में हमें मादक पदार्थ मिले थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
चाचा ने एकदम से वक्त बदल दिया...अनोखे करवाचौथ से इंटरनेट पर छिड़ी बहस, कुछ ने काटी मौज तो वहीं कुछ ने जताई आपत्ति
मिस्र में अब नहीं कराया जाएगा कौमार्य परीक्षण
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Next Article
51 लाख रुपये के रंग-बिरंगे नोटों से सजा मां दुर्गा का पंडाल, भव्य दरबार की खूबसूरती देख मंत्रमुग्ध हुए लोग, Video वायरल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com