
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किया फनी ट्वीट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने किया फनी ट्वीट.
उन्होंने हाथ के पंजे के डिजाइन में रोटी की फोटो डाली.
पार्थिव पटेल को बोले-'भाई विकेट कीपिंग गल्व्स हैं या फिर भेजूं.'
बाप रे कितनी ठंड है! जहां पड़ती है 58 डिग्री गर्मी वहां भी गिरी बर्फ, देखें PHOTOS
नई नवेली दुल्हन आयीz पति बोला अपने हाथ की रोटी बना के खिलाओ । pic.twitter.com/9CG0LoGUlN
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 10, 2018
सहवाग ने कुछ घंटे पहले ही सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट किया है. जहां उन्होंने हाथ के पंजे के डिजाइन में रोटी की फोटो डाली है और कैप्शन में लिखा- ''नई नवेली दुल्हन आयी, पति बोला अपने हाथ की रोटी बना के खिलाओ.'' उनके इस ट्वीट को काफी पसंद किया जा रहा है. लोग इसे काफी रि-ट्वीट कर रहे हैं.
पड़ी इतनी ठंड की नदी में जम गया मगरमच्छ, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Nikke @parthiv9 , Bhai wicket keeping gloves hain wahaan ya bhejoon ! https://t.co/qJe34WlEqh
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 10, 2018
सहवाग इस ट्वीट के बाद भी नहीं रुके. उन्होंने पार्थिव पटेल को टैग करते हुए लिखा- ''भाई विकेट कीपिंग गल्व्स हैं या फिर भेजूं.'' उनके इस ट्वीट को 11 हजार लाइक्स और 1300 से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. उनके ट्वीट पर काफी लोग कमेंट भी कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं