
वीरेंद्र सहवाग ने अपने ही अंदाज में सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
वीरेंद्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन पर पोस्ट की पुरानी तस्वीर
फ्लाइट में सो रहे सचिन तेंदुलकर और बगल बैठे वीरेंद्र सहवाग जाग रहे
इस तस्वीर पर वीरेंद्र सहवाग का कैप्शन बेहद मजेदार
A rare occasion when one could have committed a crime,God ji sleeping.To a man who could stop time in India, #HappyBirthdaySachin @sachin_rt pic.twitter.com/CfPtEKbtSZ
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 24, 2017
@virendersehwag @sachin_rt I like how the 'godly light' is falling on u in this image btw
— atul kasbekar (@atulkasbekar) April 24, 2017
@virendersehwag @sachin_rt Happy Happy Birthday God Ji
— Amit Bothra (@BachchanHolic) April 24, 2017
Viru Pa #SatSatNaman Aapko
सहवाग का बर्थडे विश करने का यह तरीका शायद सचिन को भी पसंद आए. क्रिकेट के फैंस इस तस्वीर को हाथों हाथ ले रहे हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज दो घंटे में इस ट्वीट को 3500 से ज्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं. वहीं 13 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं.@virendersehwag @sachin_rt हाहाहा भगवान सोते वक्त भी अपने शिष्य को बगल में किसलिए जागते हुए बिठा गए, कोई क्राइम नहीं हो सकता, है ना गॉड जी @sachin_rt जन्मदिन की बधाई।
— Awnish Baria
मालूम हो कि आज यानी 23 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर का जन्मदिन होता है. पूरी दुनिया में क्रिकेट फैंस इस महान क्रिकेटर का जन्मदिन अपने ही अंदाज में मना रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के ज्यादातर रिकॉर्ड इस महान क्रिकेटर के नाम है. सचिन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एक मात्र बल्लेबाज हैं. क्रिकेट के अलावा सचिन अपने स्वभाव के चलते युवा क्रिकेटरों के हमेशा से प्रेरणा के पात्र रहे हैं.
सचिन को खेलते देखकर भारत सहित दुनिया में न जाने कितने क्रिकेटरों ने खेलना शुरू किया और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ख्याति पाए. महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, विराट कोहली जैसे दिग्गज क्रिकेटर कबूल कर चुके हैं कि उन्होंने सचिन से प्रेरणा लेकर ही बल्लेबाजी के गुर सीखे और उन्हें ही अपना आदर्श मानते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं