भारत और साउथ अफ्रीका (India Vs South Africa) के बीच पहला टी20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. अब दूसरा टी-20 मुकाबला 18 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने फोटो शेयर की है. जिसमें वो नदी किनारे बैठे हैं. उन्होंने जो टी-शर्ट पहनी है, उसमें दिल बना है और 'ए' लिखा हुआ है. उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'पल में पकड़ा गया.' ये फोटो अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने क्लिक की थी.
विराट कोहली हुए इमोशनल तो अनुष्का शर्मा ने यूं संभाला- देखें Viral Video
बता दें, विराट कोहली (Virat Kohli) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. इस फोटो पर अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. अनुष्का शर्मा ने हार्ट इमोजी पोस्ट किया.
MS Dhoni ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ली थी कोहली की 'कठिन परीक्षा', अब बोले- नहीं भूल सकता वो रात...
जिस पर विराट कोहली ने भी हार्ट इमोजी कर रिप्लाई किया. विराट कोहली के इस तस्वीर पर 16 लाख लाइक्स हो चुके हैं. वहीं अनुष्का शर्मा के कमेंट को 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
विराट कोहली के साथ यूं इंजॉय करती नजर आईं अनुष्का शर्मा, फोटो हुई वायरल
बता दें, टी20 विश्व कप के अलावा टीम का ध्यान अगले साल होने वाले आस्ट्रेलियाई दौरे और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप पर भी है. कोहली ने कहा, 'विश्व कप में जाने से पहले हमारा ध्यान टी20 और टेस्ट मैचों पर है. युवाओं को समय-समय पर जिम्मेदारी दी जा रही है. टीम संयोजन बनाना जरूरी है, आपको उन खिलाड़ियों की पहचान करनी होगी जो टीम को आगे लेकर जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं