भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus In India) के मामले हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रहे है. कोरोना चलते हालात बेकाबू हैं. भारत में अब प्रतिदिन 4 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) मदद के लिए आगे आए हैं. विराट कोहली, अनुष्का शर्मा ने COVID-19 राहत के लिए धन जुटाने के लिए ऑनलाइन अभियान शुरू किया है. उन्होंने केटो के साथ #InThisTogether अभियान की शुरुआत की है.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने भारत और भारतीय लोगों के सपोर्ट के लिए लोगों से पैसा डोनेट करने की अपील की है. वीडियो में अनुष्का कहती है, 'भारत के लिए यह काफी मुश्किल समय चल रहा है. हमें देखकर बहुत बुरा लग रहा है.' फिर विराट कोहली कहते हैं, 'हम उन लोगों के आभारी हैं, जो दिन-रात फाइट कर रहे हैं हमारे लिए.' अनुष्का कहती है, 'पर अब उन्हें जरूरत है हमारे सपोर्ट की और हमें उनके साथ खड़े होने की.'
विराट कोहल कहते हैं, 'अनुष्का और मैंने केटो के साथ एक फंड रेजर शुरू किया है, जिनके फंड्स जाएंगे जरूरतमंदों को. आप इस अभियान को ज्वाइन करें और डोनेट करें. हमारे दोस्त, परिवार और फैन्स, यह वक्त है साथ में मिलकर आगे बढ़ने का, हम इस जंग को भी जीतेंगे.'
देखें Video:
As our country battles the second wave of Covid-19, and our healthcare systems are facing extreme challenges, it breaks my heart to see our people suffering.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 7, 2021
So, Virat and I have initiated a campaign #InThisTogether, with Ketto, to raise funds for Covid-19 relief. pic.twitter.com/q71BR7VtKc
अनुष्का शर्मा ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, 'हम सब मिलकर इस संकट को दूर करेंगे. कृपया भारत और भारतीयों का समर्थन करने के लिए आगे बढ़ें। आपका योगदान इस महत्वपूर्ण समय के दौरान जीवन को बचाने में मदद करेगा.'
We shall all overcome this crisis together. Please step forward to support India and Indians. Your contribution will help in saving lives during this critical time.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 7, 2021
Click on https://t.co/XTuqyHsJi4 to make an impact.
Mask up! Stay home! Stay safe!
बता दें, देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के अब तक के सर्वाधिक 4,14,188 नए केस आए सामने हैं. इसी के साथ पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 3,915 मरीजों की मौत हो गई है.
देशभर में मौजूदा समय में कोरोना के कुल एक्टिव केस 36,45,164 हैं. लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना संक्रमण के पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है. कोरोना का पॉजिटिविटी रेट आज 22.67 प्रतिशत हो गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं