विज्ञापन

शादी के Menu में हर डिश के सामने लिखा है कैलोरी काउंट, लोगों ने कहा- ये तो जिम वालों के लिए बना है, देखें वायरल पोस्ट

शादी के खाने का एक मेनू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल ये कोई आम मेनू नहीं है, इसके खाने की डिशेज के सामने कैलोरी लिखी हुई है.

शादी के Menu में हर डिश के सामने लिखा है कैलोरी काउंट, लोगों ने कहा- ये तो जिम वालों के लिए बना है, देखें वायरल पोस्ट
शादी के Menu में हर डिश के सामने लिखा है कैलोरी काउंट

आज के समय अनहेल्दी लाइफ के चलते, लोग अपनी डाइट और फिटनेस के बारे में बहुत ज्यादा सावधानी बरतते हैं और किसी भी चीज को खाने - पीने से पहले सोचते हैं कि कैलोरी चेक करना पसंद करते हैं और सोचते हैं कि वह शरीर के लिए ठीक है या नहीं. हालांकि रोजमर्रा की जिंदगी में कैलोरी चेक करना आसान है, लेकिन जब शादियों की बात आती है, तो अक्सर सारी सावधानी से की गई योजनाएं धरी की धरी रह जाती हैं. ऐसे में एक शादी में लोगों की सहूलियत के लिए खास तरीका अपनाया गया है, जिसमें हर एक डिश की कैलोरी काउंट के बारे में बताया गया है.

बता दें, शादी का यूनिक मेनू (Unique Wedding Menu) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें हर एक डिश के सामने लिखा है कि उसमें कितनी कैलोरी है. शादी का ये यूनिक मेनू  Reddit के एक यूजर की ओर से शेयर किया गया है, जो हाल ही में वेस्ट बंगाल में एक शादी में शामिल हुए थे. मेनू में मेहमानों का स्वागत एक खास संदेश के साथ किया गया था, जिसमें लिखा था: "इस जश्न की शाम के लिए चैरिटी हॉल में आपका स्वागत है. हालांकि हम यहां L&T ( Love and Togetherness)  को सेलिब्रेट करने आए हैं. ऐसे में  बिना खाना बर्बाद किए डिनर का आनंद लें, जो जल्द ही हमारी ओर से परोसा जाएगा."

क्या है खास मेनू में?

शादी में मेनू में हर डिश के आगे कैलोरी  काउंट लिखा हुआ है, यहां तक की पानी के आगे भी 0 कैलोरी लिखा है. इसी के साथ मेनू में वेजिटेरियन और नॉनवेज खाने के लिए भी खास तरह के चिन्ह का इस्तेमाल किया गया है.

[Unique Menu Card]Op attended a wedding after a long time
byu/Prestigious-Steak316 inindiasocial

मेनू में 0 जीएसटी

मेनू पर लिखा है, "जीएसटी शून्य है, क्योंकि आपने जो कुछ भी खाया, हमें उम्मीद है कि आपने गेम्स खेलकर उसे बर्न किया होगा. मेनू में ये भी लिखा कि कार्बोहाइड्रेट को अपने पास रखना अच्छा नहीं है. तो चलो डांस फ्लोर पर चलते हैं और कुछ कैलोरी बर्न करते हैं.  

शादी के खाने पर लिखा है कैलोरी

क्रिएटिविटी से भरा हुआ ये मेनू ने सोशल मीडिया पर छा रहा है. एक यूजर ने लिखा, 'वाह क्या कमाल का मेनू है'. एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'यह जिम जाने वालों के लिए ड्रीम मेनू है', वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'लग रहा है मेनू किली डेवलपर ने बनाया है'.

ये Video भी देखें:


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: