
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सिख को गैर मुस्लिम होने के चलते पाकिस्तान छोड़ने को कह रहा है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के कट्टरपंथ की छवि को बदलने वाला वीडियो वायरल
वीडियो में सिख शख्स को गैर मुस्लिम होने के चलते देश छोड़ने को कहा जाता है
सिख शख्स के बचाव में खड़े हो जाते हैं पाकिस्तानी मुस्लिम लोग
इस वीडियो में पगड़ी पहने हुए एक पंजाबी शख्स अलग-अलग सड़कों पर खड़ा हो जाता है. तभी वहां एक युवक आता है और उसे गैर मुस्लिम होने के चलते देश छोड़ने को कहता है. ये सब देखकर वहां राह चलते लोग आ जाते हैं और सिख युवक को भाई बताकर उसे सम्मान के साथ पाकिस्तान में रहने को कहते हैं. लोग उसे भरोसा दिलाते हैं कि पाकिस्तान में हर जाति, हर धर्म के लोगों का सम्मान है. एक जगह तो सिख को परेशान करने वाले युवक के साथ मुस्लिम सिख धक्का-मुक्की करने लगता है. वह कहता है कि इस्लाम हमें मानवता से प्यार करना सिखाता है.
इस वीडियो को वकास शाह नाम के एक पाकिस्तानी यूट्यूब ब्लॉगर ने बनाया है. इसे पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. वकास का कहना है कि ये वीडियो वीडियो पाकिस्तानी समाज की एक अच्छी तस्वीर पेश करता है.
मालूम हो कि पाकिस्तान में आए दिन अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार की खबरें आती रहती हैं. पाकिस्तान के कई अल्पसंख्यक गैर कानूनी तरीके से भारत में आकर बस जाते हैं. पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भी कई बार आश्वासन दे चुके हैं कि उनके देश में किसी भी हिंदू या दूसरे अल्पसंख्यक समाज से आने वाले को परेशान नहीं किया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं