विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2022

Viral Video: एस्केलेटर पर पहली बार चढ़ रही थीं ग्रामीण महिलाएं, वीडियो देख कर दिल ख़ुश हो जाएगा

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं खाली पैर एस्केलेटर पर नीचे से ऊपर आ रही थीं. सभी खाली पैर थीं. वो एस्केलेटर से उतरते समय घबरा रही थीं. एक शख्स सभी महिलाओं की मदद कर रहा था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को बहुत ही अच्छा लग रहा है. इस वीडियो पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Viral Video: एस्केलेटर पर पहली बार चढ़ रही थीं ग्रामीण महिलाएं, वीडियो देख कर दिल ख़ुश हो जाएगा
सारी महिलाएं बहुत खुश नजर आ रही हैं.

Social Media पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो अच्छे और मार्मिक होते हैं, वहीं कई वीडियो ऐसे होते हैं, जो दिल को जीत लेते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपका दिल गदगद हो जाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक एस्केलेटर पर कई ग्रामीण महिलाएं नीचे से ऊपर आ रही थीं. उनकी प्रतिक्रिया देखने के बाद आपको बहुत ही अच्छा लगेगा. दरअसल, एस्केलेटर पर चढ़ने के लिए बैलेंस का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है. अगर बैलेंस ना हो तो इंसान लड़खड़ाकर गिर भी जाता है. 

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिलाएं खाली पैर एस्केलेटर पर नीचे से ऊपर आ रही थीं. सभी खाली पैर थीं. वो एस्केलेटर से उतरते समय घबरा रही थीं. एक शख्स सभी महिलाओं की मदद कर रहा था. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को बहुत ही अच्छा लग रहा है. इस वीडियो पर यूज़र्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

इस वीडियो को सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. पोस्ट के मुताबिक, ये कोलकाता मेट्रो का वीडियो है. इसमें एक शख्स एस्केलेटर के ऊपर खड़ा है जबकि दो महिलाएं बिना चप्पल पहने एस्केलेटर पर चढ़ती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को fresh_outta_stockz नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो को 9 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- यह बहुत ही प्यारा वीडियो है. वहीं इस वीडियो को एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- वाकई में इस वीडियो ने दिल जीत लिया है.

वीडियो देखें- कैमरे में कैद : पुलिस की वैन में कैदी ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: