विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2021

Viral Video: कानपुर स्टेशन पर RPF जवान ने बचाई यात्री की जान, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी एक यात्री की जान बचाते हुए नज़र आ रहे हैं.

Viral Video: कानपुर स्टेशन पर RPF जवान ने बचाई यात्री की जान, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर कई वीडियोज़ वायरल होते रहते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो तेज़ी से वायरल हुआ है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टेशन पर एक पुलिसकर्मी एक यात्री की जान बचाते हुए नज़र आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कानपुर रेलवे स्टेशन का है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक यात्री चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था तभी यात्री का संतुलन बिगड़ गया और यात्री चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया. 

पूरा वीडियो देखें

कानपुर स्टेशन पर चलती गाड़ी(14124) में चढ़ते समय एक यात्री गिरकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ गए।
गश्त पर मौजूद @rpfncr उपनिरीक्षक श्री अमित द्विवेदी उस तरफ दौड़े और गॉर्ड श्री दिग्विजय ने गाड़ी को रोका।
अमित द्विवेदी (नीली कैप) ने तुरंत यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाला। pic.twitter.com/61pUSY25XH

इस घटना के समय स्टेशन पर अधिक भीड़ नहीं थी. जब यात्री ने चलयी ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तो उसके पैर ट्रेन में हल्की गति होने के कारण पायदान के जगह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच की खाली जगह में गिर गया. जिसके बाद यात्री का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे जा गिरा. यात्री के गिरते ही दो लोग तेज़ी से यात्री की तरफ दौड़े. लेकिन प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ के जवान की सूझ-बूझ और बहादुरी से यात्री को बचा लिया गया.

पूरी घटना के बाद यात्री पूरी तरह से सुरक्षित है. यात्री को हल्की चोट के आलावा को कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. प्राप्त ख़बरों से अभी तक यात्री की नाम और पता जाहिर नहीं किया, जबकि आरपीएफ के जरिये जार की गयी इस सूचना में, यात्री की जान बचाने वाले बहादुर जवान के बारे में भी पुलिस ने कुछ शेयर नहीं किया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोशल मीडिया, वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, Social Media, Viral Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com