
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
घटना श्रीलंकन आर्मी की ट्रेनिंग के दौरान कदुरुगसारा में हुई.
नीचे आते हुए महिला का पैराशूट हाईवोल्टेज तारों से जा टकराता है.
तारों से लटकने के बाद वह महिला जमीन पर आ गिरती है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जैसे ही महिला उनसे टकराती है, तो एक जोरदार धमाका होता है और आग की लपटें भी दिखती हैं. कुछ देर तक तारों से लटकने के बाद वह महिला जमीन पर आ गिरती है.
महिला सिपाही खुद को पैराशूट से अलग करने में कामियाब हो जाती है. लेकिन जैसे ही वह पैराशूट से अलग होती है जमीन पर जोर से आ गिरती है... आर्मी के प्रवक्ता ने बताया कि महिला सिपाही वह बिजली के तारों से तो बच गईं, लेकिन कुछ जख्म जरूर आए.
(डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : इस वीडियो में दिखाए गए कुछ दृश्य आपको विचलित कर सकते हैं. )
जैसे ही आपसाप के लोगों और सिपाहियों की इस घटना पर नजर पड़ती है सभी उस महिला सिपाही को बचाने के लिए दौड पड़ते हैं. यह वीडियो एक आम नागरिक द्वारा शूट किया, उस समय जब वह मिलिट्री की एक्सराइज के वीडियो बना रहा था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं