इस वीडियो में दूल्हा डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE)के स्टाइल में एंट्री लेता दिख रहा है.
लाहौर:
शादियों में कई बार कुछ ऐसा देखने को मिलता है जो यादगार बन जाता है. पड़ोसी देश पाकिस्तान की शादी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE)के स्टाइल में एंट्री लेता दिख रहा है. यह वीडियो लाहौर का बताया जा रहा है. यहां के शख्स कीचू अहमेर ने अपनी शादी में WWE सुपरस्टार ट्रिपल एच के थीम सांग पर एंट्री ली और उन्हीं के स्टाइल को फॉलो किया. दूल्हे को इस अंदाज में एंट्री करते देख वहां आए मेहमान चौंक गए.
दूल्हा कीचू अहमेर ग्रे रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने दिख रहा है. वह काले रंग की हाफ जैकेट भी पहने हुए है. जब वह अपनी शादी में आता है तो रास्ते में दोनों तरफ पटाखे जल रहे होते हैं. मेहमान उसकी अगवानी में खड़े दिख रहे हैं. दूल्हे के चलने का स्टाइल भी बिल्कुल WWE फाइटर की तरह है. अंत में दूल्हा ट्रिपल एच का सिग्नेचर स्टेप भी करता दिख रहा है.
इस वीडियो को 4 मार्च को Sarcasmistan फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. इसे अब तक 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. 1800 से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं. यह वीडियो इस पेज से 12,332 बार शेयर हो चुका है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दूल्हा कीचू अहमेर ग्रे रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहने दिख रहा है. वह काले रंग की हाफ जैकेट भी पहने हुए है. जब वह अपनी शादी में आता है तो रास्ते में दोनों तरफ पटाखे जल रहे होते हैं. मेहमान उसकी अगवानी में खड़े दिख रहे हैं. दूल्हे के चलने का स्टाइल भी बिल्कुल WWE फाइटर की तरह है. अंत में दूल्हा ट्रिपल एच का सिग्नेचर स्टेप भी करता दिख रहा है.
इस वीडियो को 4 मार्च को Sarcasmistan फेसबुक पेज से शेयर किया गया है. इसे अब तक 1.3 मिलियन बार देखा जा चुका है. 1800 से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं. यह वीडियो इस पेज से 12,332 बार शेयर हो चुका है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वायरल वीडियो, पाकिस्तानी दूल्हा, पाकिस्तानी शादी, अनोखी शादी, WWE, Viral Video, Pakistani Groom, Pakistani Marriage, Unique Wedding, Wedding Video