विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2024

देशभक्ति गाने लड़की ने साड़ी पहनकर किया ऐसा हूला हूप डांस, दीवानी हो गई पब्लिक

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हूला हूप डांसर का कमाल का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.

देशभक्ति गाने लड़की ने साड़ी पहनकर किया ऐसा हूला हूप डांस, दीवानी हो गई पब्लिक

15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर चारों ओर देशभक्ति का जुनून देखते ही बन रहा था. घर-घर में तिरंगे लहराते नजर आए और सोशल मीडिया पर आजादी की बधाइयों से गूंज उठा. सोशल मीडिया पर भी देशभक्ति का खूब रंग चढ़ा. कोई बाइक पर खड़ा होकर तिरंगे को सैल्यूट करता दिखा, तो कोई देश भक्ति के गाने पर डांस करता दिखाई दिया. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें एक हूला हूप डांसर देशभक्ति गीत पर हूप डांस करती नजर आईं. इस लड़की ने हूप घुमाते हुए ऐसा डांस किया है कि, लोग उन्हें देख हैरान रह गए.

यहां देखें वीडियो

देशभक्ति से सराबोर परफॉर्मेंस 

इंस्टाग्राम पर ये वीडियो डांसिंग डॉल नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. ये चैनल डांसर वैष्णवी मोरे का है, जो कि हूला हूप की एक बेहतरीन डांसर हैं. इस वीडियो में वैष्णवी तिरंगे के रंग की साड़ी पहन कर हूप डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, उनकी कमर पर हूप झूल रहा है और वैष्णवी फिल्म 'फना' के गाने देश मेरा रंगीला पर शानदार डांस कर रही हैं. वैष्णवी के हाव भाव और डांस मूव्स देखकर लोग उनके डांस के कायल हो गए.

लोगों ने ऐसे लुटाया प्यार 

इंस्टाग्राम पर ये डांस वीडियो हाल ही में शेयर किया गया है और इसे लाखों लोगों ने पसंद किया है. कई लोग कमेंट्स करके वैष्णवी के डांस की तारीफ कर रहे हैं. देशभक्ति के जज्बे में डूबा ये डांस लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि, लोग इस वॉल पर सैल्यूट भेज रहे हैं. कई लोगों ने 'जय हिंद लिखा' है, तो कुछ लोगों ने देश को सलाम भेजा है. एक यूजर ने लिखा है, 'वाकई दमदार डांस.' एक यूजर ने लिखा है, 'इस पर एक लाइक तो बनता है.' एक यूजर ने लिखा है, 'दीदी आप नंबर वन हो.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com