प्रतीकात्मक चित्र
डांस करना अपने आप में मजेदार होता है. जब भी हम बेहद खुश होते हैं तो झूम उठते हैं. यकीनन इसी झूमने की हमारी आदत को जब तराशा गया होगा तो डांस या नृत्य की कला का सृजन हुआ होगा.
कुछ लोग इस कला में निपुर्ण यानी माहिर होते हैं और इसे अपने करियर आप्शन के तौर पर चुनते हैं. तो कुछ इसे बस मस्ती के तौर पर लेते हैं. कई बार यह मस्ती ही बहुत मजेदार और फनी बन जाती है.
जब कोई नौसिखिया या जिसे डांस नहीं आता वह मग्न होकर नांचता है, तो यह फन क्रिएट करता है. ठीक इसी तरह जब कोई प्रेम में मग्न होकर इसमें झूमता है, तो कभी कभी यह हॉट भी हो जाता है. तो बेसिकली डांस को आप जिस रूप में देखना या करना चाहें यह वही रूप ले लेता है.
वैसे आजकल एक भाभी जी का डांस वीडियो बहुत फेमस हो गया है. वे शायद किसी समारोह में डांस कर रही हैं. लेकिन उनकी अदाओं ने इस डांस से महौल को इतना गरमा दिया है कि वहां आसपास खड़े लोग भी उफ कहे बिना नहीं रह पाए. तो चलिए एक झलक हो जाए इस वायरल हो चुके वीडियो की...
कुछ लोग इस कला में निपुर्ण यानी माहिर होते हैं और इसे अपने करियर आप्शन के तौर पर चुनते हैं. तो कुछ इसे बस मस्ती के तौर पर लेते हैं. कई बार यह मस्ती ही बहुत मजेदार और फनी बन जाती है.
जब कोई नौसिखिया या जिसे डांस नहीं आता वह मग्न होकर नांचता है, तो यह फन क्रिएट करता है. ठीक इसी तरह जब कोई प्रेम में मग्न होकर इसमें झूमता है, तो कभी कभी यह हॉट भी हो जाता है. तो बेसिकली डांस को आप जिस रूप में देखना या करना चाहें यह वही रूप ले लेता है.
वैसे आजकल एक भाभी जी का डांस वीडियो बहुत फेमस हो गया है. वे शायद किसी समारोह में डांस कर रही हैं. लेकिन उनकी अदाओं ने इस डांस से महौल को इतना गरमा दिया है कि वहां आसपास खड़े लोग भी उफ कहे बिना नहीं रह पाए. तो चलिए एक झलक हो जाए इस वायरल हो चुके वीडियो की...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Viral Audio Clip, Viral Video, Viral Videos, Viral Video Of Marriage, Bhabhi Ji Dance, Bhabhi Ji, भाभी जी के डांस, भाभी जी