विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2022

अमेरिकी शेफ ने बनाई बिल्कुल गोल रोटी, वीडियो देख खुश हो गई पब्लिक

इन दिनों एक अमेरिकी शेफ (American Chef) इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि वो बिल्कुल वैसी रोटी बनाने में कामयाब रहा जैसे कि भारतीय घरों में बनाई जाती है.

अमेरिकी शेफ ने बनाई बिल्कुल गोल रोटी, वीडियो देख खुश हो गई पब्लिक
इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

दुनियाभर मे भारतीय खाने (Indian Food) को बड़े शौक से खाया जाता है. ये बात अलग है कि विदेशी लोग जब भारतीय खाने को पकाते हैं तो उसका रियल टेस्ट गायब रहता है. लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय खाने को विदेशों में खूब पसंद किया जाता है. खासकर करी (Curry) और रोटियां (Bread) तो कई लोगों का पसंदीदा खाना बन चुका है. इन दिनों एक अमेरिकी शेफ (American Chef) इसलिए सुर्खियां बटोर रहा है क्योंकि वो बिल्कुल वैसी रोटी बनाने में कामयाब रहा जैसे कि भारतीय घरों में बनाई जाती है.

इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, उसमें ईटन बर्नथ नाम के एक युवा अमेरिकी शेफ नजर आ रहे हैं जिन्हें बढ़िया खाना पकाने के लिए पहचाना जाता है. वीडियो में शेफ (Chef) को रोटी बनाते हुए देखा जा सकता है. असल में उनका ये वीडियो (Video) लोगों को ध्यान इसलिए खींच रहा है क्योंकि कई लोगों का कहना है कि हम भारतीय भी आटा गूंथने और रोटी बनाने में काफी मशक्कत करते हैं. ऐसे में हमें मालूम है कि रोटी बनाना कोई आसान काम नहीं. लेकिन ईटन ने बड़े ही शानदार तरीके से रोटी बनाई, जो वाकई कमाल है.

यहां देखिए वीडियो-

ये भी पढ़ें: अशनीर ने जिस महिला उद्यमी के स्टार्ट-अप को बताया बेकार, उनकी पत्नी ने पहने उसी ब्रांड के कपड़े

वीडियो में ईटन को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि "मैंने भारतीय रोटी (Indian Bread) को सही करने की कोशिश में कई साल बिताए, चलो इसे आजमाते हैं ..." उनके इसी वीडियो (Video) को देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं. खासतौर पर भारतीय लोगों को तो अमेरिकन शेफ (American Chef) का ये वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. यही वजह है कि उनका ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अमेरिकन शेफ ईटन की तारीफ करते नहीं थक रहे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com