कौन कहता है कि जानवरों में दिल और दिमाग नहीं होता. ये जानवर इंसानों की तरह ही सोचने समझने की शक्ति रखते हैं. तभी तो इनमें बेहिसाब और बिना किसी शर्त सभी के लिए प्यार होता है. इसी तरह से एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक चिंपैंजी बाघ के बच्चे को लाड करता नजर आ रहा है और अपने बच्चे की तरह उसे बोतल से दूध भी पिला रहा है. ट्विटर पर आईएफएस सम्राट गौड़ा ने ये वीडियो शेयर किया जो नेटिजंस खूब पसंद कर रहे हैं.
Any suitable caption for this beautiful clip?.... pic.twitter.com/NBWQzXSnf7
— Dr.Samrat Gowda IFS (@IfsSamrat) June 30, 2022
आपका दिन बना देगा यह वीडियो
ट्विटर पर अपने फनी और मोटिवेशनल वीडियो शेयर कर चर्चा में रहने वाले भारतीय आईएफएस अधिकारी डॉ सम्राट गौड़ा ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया और लिखा कि 'इस खूबसूरत क्लिप के लिए कोई सूटेबल कैप्शन बताएं...' दरअसल यह वीडियो है ही इतना प्यारा जिसकी खूबसूरती बयां करने में यकीनन शब्द भी कम पड़ जाएं. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक चिंपैंजी अपने बच्चों के साथ टाइगर के तीन छोटे बच्चों को दुलार करता नजर आ रहा है और जब छोटे-छोटे टाइगर के बच्चों को भूख लगी तो उन्हें बोतल से दूध भी पिलाता हुआ दिख रहा है. ट्विटर पर ममता से भरा हुआ ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है और अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
इंसानों को जानवरों से सीखने की जरूरत
34 सेकंड का ये वीडियो नेटिजंस को बहुत पसंद आ रहा है और इसे देखकर यूजर्स कह रहे हैं कि 'हम इंसानों को भी इन जानवरों से सीखना चाहिए जो निस्वार्थ होकर प्रेम करते हैं.' एक यूजर ने लिखा कि 'जानवर इंसानों से कई गुना बेहतर हैं.' वहीं एक और यूज़र ने लिखा कि 'प्यार और चिंता से भरे दिल के लिए रंग, जाति, पंथ कोई मायने नहीं रखता.' तो इस पर एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि 'अब, मैं समझता हूं कि शहर में चिड़ियाघर क्यों होते है, तथाकथित मानव को याद दिलाने के लिए सभी के लिए प्यार और देखभाल कितना जरूरी है.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं