
सोशल मीडिया पर वायल वीडियोज़ की भरमार होती रहती है. सबसे ज्यादा जानवरों के वीडियोज़ वायरल होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्यारी बिल्ली मौसी स्वीमिंग का आनंद जमकर उठा रही है. उसके वीडियो को देखने के बाद आप भी कहेंगे कि लगता है कि बिल्ली मौसी को चोरी करना पसंद नहीं है. देखा जाए तो बिल्लियों के वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर ख़ूब चाए रहते हैं. कई ऐसे वीडियोज़ रहते हैं, जिन्हें देखने के बाद बहुत ही मज़ा आने लगता है. आज भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है.
ज़रा इस वीडियो को देखिए
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्ली स्वीमिंग पूल में स्वीमिंग करते हुए नज़र आ रही है. इस वीडियो में देखने के बाद आपको लगेगा कि वाकई में बिल्ली मौसी ख़ूब एन्जॉय कर रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिल्ली किसी प्रोफेशन तैराक की तरह स्वीमिंग कर रही है. ऐसा शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को नहीं मिला होगा.
इस वीडियो को वायरल हॉग ने शेयर किया है. इस फनी वीडियो को देखकर सभी लोग हंस रहे हैं. आपका क्या ख्याल है? आपको क्या लगता है? कमेंट करके हमें ज़रूर बताइएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं