विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2023

जब पोपट हुआ उदास, जादू की झप्पी से बन गई बात, देखिए प्यारे से तोते का क्यूट सा वीडियो

इस वीडियो में एक प्यारी से तोते ने कुछ रिएक्ट किए अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करती हुई नजर आ रही है. वीडियो को देख कर यह समझा जा सकता है कि सिर्फ इंसानों को नहीं पक्षियों और जानवरों को भी कई बार एक जादू की झप्पी की जरूरत होती है

जब पोपट हुआ उदास, जादू की झप्पी से बन गई बात, देखिए प्यारे से तोते का क्यूट सा वीडियो

सोशल मीडिया पर अक्सर पक्षियों और जानवरों के कई ऐसे वीडियोस वायरल होते हैं जो सीधा दिल को छू जाते हैं. कभी जानवरों की उटपटांग हरकत हमें गुदगुदाती हैं तो कभी उनका क्यूट सा अंदाज दिल को खुश कर जाता है. कुछ इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर पलक झपकते वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक क्यूट सा तोता बगैर कुछ रिएक्ट किए  अपनी भावनाओं को एक्सप्रेस करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को देख कर यह समझा जा सकता है कि सिर्फ इंसानों को नहीं पक्षियों और जानवरों को भी कई बार एक जादू की झप्पी की जरूरत होती है.

 सिर्फ एक जादू की झप्पी ही काफी होती है

ट्विटर पर Buitengebieden नाम से बने पेज पर 5 सेकंड का यह प्यारा सा वीडियो शेयर किया गया है, इस 5 सेकंड में इस छोटी सी चिड़िया ने मोहब्बत की एक अलग ही परिभाषा बयां कर दी. वीडियो में दिखाया गया  कि  अपनी भावनाओं को बयां करने के लिए हर बार कुछ बोलने की जरूरत नहीं होती, कई बार सिर्फ एक जादू की झप्पी ही काफी होती है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स का हाथ नजर आ रहा है जिसके पास एक पोपट  खिसकता हुआ आया और बस उस हाथ के सहारे टिक गया, मानो वो गले लगना चाहता हो. उस शख्स ने भी पोपट को बड़े ही प्यार से पकड़ा और अपने हाथों से उसे प्यार की छाँव दी.  इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी यही लिखा है कि, 'हमें कभी ना कभी एक Hug की जरूरत जरूर पड़ती है '.

1.4 मिलियन से ज्यादा देखा गया तोते का ये  वीडियो 

सोशल मीडिया पर यह वीडियो इस कदर वायरल हो रहा है कि 1.4 मिलियन से ज्यादा बार इसे देखा जा चुका है. वहीं 58 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि, 'सच में यह बहुत ही प्यारा है'. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, 'एक हग सब कुछ बेहतर कर सकता है. भले ही वह एक पल के लिए ही क्यों ना हो'. इसी तरह से कई यूजर्स ने इस वीडियो की तारीफ की और इसे जानवरों का अद्भुत प्रेम बताया. वही का यूजर्स से प्यारा और एडोरेबल बता रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Viral Video, Bird Hug Viral Video, वायरल वीडियो, Trending Video, Ajab Gazab Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com