बैठे-बैठे समय बिताना हो या फिर कोई रोमांचक मैच या मूवी देख रहे हों, आलू चिप्स आपका साथी बनता है. बच्चों के लिए तो आलू वाले ये चिप्स ब्रेकफास्ट ऑप्शन भी हैं. लेकिन मार्केट वाले आलू चिप्स के फूले-फूले से पैकेट कई बार धोखा दे जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चिप्स पैकेट में चिप्स से अधिक हवा भरी नजर आती है. इस वायरल वीडियो को देख सोशल मीडिया पर ढेरों यूजर्स ऐसे चिप्स कंपनीज पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
5 रुपए में दो चिप्स!
desi mojito नाम के अकाउंट से शेयर हुए इस वीडियो में एक शख्स 5 रुपए वाले एक चिप्स के साथ नजर आता है. वह पैकेट को पहले घूमा-घूमा कर देखता है और फिर उसे खोलकर दिखाता है. यूजर ने दावा किया कि 5 रुपए के चिप्स के पैकेट से महज दो चिप्स निकले हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा, दो चिप्स के लिए 5 रुपए और पैकेट पर लिखा है '25% एक्स्ट्रा'.
₹5 for two chips and the packet says ‘25% extra' ????????♂️???????? pic.twitter.com/rHByek8Ykm
— desi mojito ???????? (@desimojito) December 14, 2023
यूजर्स ने किया व्यंग- ताजी हवा मिलती है ऐसे पैकेट्स में
वीडियो को शेयर किए जाने के बाद इसे 6 लाख बार देखा जा चुका है और ढेरों लोगों ने कमेंट किया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, यह सिर्फ दिल्ली वालों के लिए ताजी हवा लेने के लिए है. वहीं दूसरे ने लिखा, इसे स्थानीय हॉट चिप्स वालों से खरीदना बेहतर है. वहीं तीसरे यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा, जब आप लेज़ का पैकेट खोलते हैं तो आपको हवा में सांस लेनी होती है. इस तरह आपको अधिक चिप्स स्मेल कर पाते हैं. एक अन्य ने लिखा, उन्होंने 25% एक्स्ट्रा चिप्स नहीं कहा! वे आपको 25% एक्स्ट्रा हवा दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं