विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2020

कोरोना से बचने के लिए शख्स ने जुगाड़ कर कूकर से ऐसे ली स्टीम, लोग बोले- 'इन्हें नोबल प्राइज दो...' - देखें Video

कोरोना से बचने के लिए एक शख्स ने गजब का जुगाड़ किया. वो जुगाड़ से कूकर से स्टीम (Man Uses Jugaad Cooker For Steam Inhale) लेते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह जुगाड़ू वीडियो (Jugaad Video) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

कोरोना से बचने के लिए शख्स ने जुगाड़ कर कूकर से ऐसे ली स्टीम, लोग बोले- 'इन्हें नोबल प्राइज दो...' - देखें Video
Viral Video: कोरोना से बचने के लिए शख्स ने जुगाड़ कर कूकर से ऐसे ली स्टीम, लोग बोले- 'इन्हें नोबल प्राइज दो...'

कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते लोग बहुत सावधानी बरत रहे हैं. काफी महीने तक घर में रहने के बाद लोग काम से बाहर निकल रहे हैं, अब इसे न्यू नॉर्मल कहा जा रहा है. काफी समय से खाली बड़े बाजार भी गुलजार हो गए हैं. मेट्रो और बसों में भी भीड़ बढ़ने लगी है. इन सबके बीच लोगों को कोरोना संक्रमण से भी बचना है. कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां एक शख्स कूकर की भांप से सब्जियों को सैनेटाइज कर रहा था. अब ऐसा ही जुगाड़ लेकर आए हैं एक और शख्स. वो जुगाड़ से कूकर से स्टीम (Man Uses Jugaad Cooker For Steam Inhale) लेते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह जुगाड़ू वीडियो (Jugaad Video) काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.

इस वीडियो को ट्वटिर पर विनीत नाम के शख्स ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कूकर गैस पर चढ़ा हुआ है. उसकी सीटी पर आरओ की पाइप लगाई गई है. जिसको दूसरे कूकर के हेंडिल पर कनेक्ट किया है. उममें से स्टीम निकल रही है. जिसके जरिए वो स्टीम ले रहा है. उनके मुताबिक, कोरोना काल में यह जुगाड़ संक्रमण से बचा सकता है. यह कितना असरदार है, यह कहना तो मुश्किल है. लेकिन यूजर्स को यह जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है.

देखें Video:

इस वीडियो को 23 सितंबर को शेयर किया गया है, जिसके अब तक 23 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 300 से ज्यादा लाइक्स और 200 से ज्यादा रि-ट्वीट्स मिल चुके हैं. लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. लोगों ने ऐसे रिएक्शन्स दिए हैं...

कई लोगों ने इस एक्सपेरीमेंट को गलत बताया...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com