विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2020

सड़क किनारे सफेद चादर ओढ़कर सोया था शख्स, डेड बॉडी समझ जमा हो गई भीड़, जैसे ही उठा... - देखें Video

एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक शख्स सड़क किनारे सो रहा था. खास बात यह थी कि वो सफेद चादर ओढ़कर सो (Man Sleeping On Road Side) रहा था. जिससे लोगों ने समझा सड़क किनारे डेड बॉडी (Deadbody) पड़ी थी. देखने के लिए भीड़ जमा हो गई.

सड़क किनारे सफेद चादर ओढ़कर सोया था शख्स, डेड बॉडी समझ जमा हो गई भीड़, जैसे ही उठा... - देखें Video
Viral Video: चादर ओढ़कर सोया था शख्स, डेड बॉडी समझ जमा हो गई भीड़, जैसे ही उठा...

सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जहां एक शख्स सड़क किनारे सो रहा था. खास बात यह थी कि वो सफेद चादर ओढ़कर सो (Man Sleeping On Road Side) रहा था. जिससे लोगों ने समझा सड़क किनारे डेड बॉडी (Deadbody) पड़ी थी. जिसको देखने के लिए भीड़ जमा हो गई. लेकिन जैसे ही वो उठ खड़ा हुआ तो लोग डरकर भाग निकले. इस मजेदार वीडियो को आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण (IAS Officer Awanish Sharan) ने शेयर किया है. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क किनारे सफेद प्लास्टिक की चादर ओढ़कर शख्स लेटा हुआ है. डेड बॉडी समझ लोग भीड़ लगाकर खड़े हो गए. मामले को बढ़ता देख पुलिस भी वहां पहुंच गई. जैसे ही पुलिसकर्मी ने चादर को उठाया तो शख्स उठा खड़ा हुआ. उसको उठते देख लोग भाग पड़े. वो भी उठकर भीड़ की तरफ हैरानी से देखने लगा.

आईएएस ऑफिसर अवनीष शरण ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आजकल लोग चैन से सोने भी नहीं देते.' उनके द्वारा शेयर किया गया वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

देखें Video:

अवनीष ने इस वीडियो को 9 सितंबर की सुबह शेयर किया है. जिसके अब तक 10 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही हजार से ज्यादा लाइक्स और 294 रि-ट्वीट हो चुके हैं. लोगों ने ऐसे मजेदार रिएक्शन्स दिए हैं...

https://twitter.com/AwanishSharan/status/1303536195448705024

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: