विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2022

सुनसान सड़क पर देर रात 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाकर शख्स ने पुलिस पर चलाया अपना जादू, देखें VIDEO

Mumbai Police: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें मुंबई के मरीन ड्राइव पर दो पुलिस अधिकारियों के सामने एक युवा शख्स को गिटार बजाते हुए 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाना गाते देखा जा रहा है.

सुनसान सड़क पर देर रात 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाकर शख्स ने पुलिस पर चलाया अपना जादू, देखें VIDEO

Mumbai Police Video: दुनिया भर में ऐसे कई लोग हैं, जो अपने हुनर का दम रखते हैं, जिनके टैंलेट को देखकर आप भी उनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. सोशल मीडिया पर यूं तो आए दिन एक से बढ़कर एक हुनरबाजों के टैंलेट से भरे वीडियोज लोगों का दिल जीत लेते हैं, लेकिन कई बार कुछ वीडियोज इतने स्पेशल होते हैं, जिन्हें एक बार देख लेने के बाद भी बार-बार देखने को मन करता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी मधुर आवाज का जादू मुंबई पुलिस पर चलाता नजर आ रहा है. वीडियो में एक शख्स मरीन ड्राइव के पास दो पुलिस वालों के सामने बैठकर गिटार बजाते हु्ए अपनी आवाज का जादू बिखेर रहा है. वीडियो में शख्स की बेहतरीन आवाज में गाने को सुनकर आप भी अपना दिल हार बैठेंगे.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देखकर लोग यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि, दो पुलिस वाले बाइक पर बैठकर गस्ती के लिए निकले होंगे. इस दौरान कुछ युवकों को सड़क किनारे घूमते हुए देखा, जिसके बाद उनमें से एक शख्स... पुलिस वालों के सामने गिटार बजाते हुए पर 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म का पॉपुलर गाना 'केसरिया' गाना गाने लगा. तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो मुंबई के मरीन ड्राइव का बताया जा रहा है, यूं तो मुंबई को कलाकारों की नगरी भी कहा जाता है, जहां लाखों की संख्या में टैलेंटेड कलाकार रहते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर एक ऐसे ही कलाकार का वीडियो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो के आखिर में बाइक पर बैठे पुलिस वालों को मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो shi.vxm नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें मुंबई के मरीन ड्राइव पर दो पुलिस अधिकारियों के सामने एक युवा शख्स को गिटार बजाते हुए 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' गाना गाते देखा जा रहा है. इस वीडियो को अब तक एक मिलियन व्यूज भी मिल चुके हैं, जबकि एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Man Sings Kesariya On Guitar, Mumbai Police, Marine Drive, केसरिया तेरा इश्क है पिया, Kesariya, Police Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com