विज्ञापन
This Article is From Sep 28, 2020

ताड़ के पेड़ पर चढ़कर शख्स ने चला दी आरी, नीचे झुका पेड़ और फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें Viral Video

एक वायरल वीडियो (Viral Video) जिसमें एक आदमी को ताड़ के पेड़ (Man Cutting Palm Tree) को काटते हुए दिखाया गया है, उसने लाखों लोगों को स्तब्ध (Stunned Millions) कर दिया है.

ताड़ के पेड़ पर चढ़कर शख्स ने चला दी आरी, नीचे झुका पेड़ और फिर हुआ कुछ ऐसा... देखें Viral Video
Viral Video: ताड़ के पेड़ पर चढ़कर शख्स ने चला दी आरी, नीचे झुका पेड़ और फिर...

एक वायरल वीडियो (Viral Video) जिसमें एक आदमी को ताड़ के पेड़ (Man Cutting Palm Tree) को काटते हुए दिखाया गया है, उसने लाखों लोगों को स्तब्ध (Stunned Millions) कर दिया है. पेड़ को काटने के लिए शख्स ने अजीबोगरीब तरीका निकाला. जमीन से काटने की बजाय वो उसी पेड़ पर चढ़ गया और ऊपर चढ़ने के बाद उसे पेड़ को काटते देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो को अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल रेक्स चैपमैन ने ट्विटर पर शेयर किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि ऊंचे ताड़ के पेड़ के टॉप पर एक शख्स बैठा हुआ है. उसे काटने के लिए वो चेनसॉ का उपयोग करता है. उसके ऊपर चढ़ने से पेड़ आधा झुक जाता है. शख्स ऊपर ही लटका रहता है. वो जैसे ही पेड़ का ऊपरी हिस्सा काटता है तो पेड़ झूलने लगता है. वो उसी से चिपका रहता है. पेड़ की पत्तियां तो गिर जाती हैं, लेकिन पेड़ वहीं पर मौजूद रहता है. 

रेक्स चैपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कभी किसी ने इतने बड़े ताड़ के पेड़ को कटते हुए देखा है. ओह माय गोड.'

देखें Video:

रेक्स ने इस वीडियो को 25 सितंबर को शेयर किया था, जिसके अब तक 6.7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 80 हजार से ज्यादा लाइक्स और 25 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. एक यूजर ने लिखा, 'हाथ खड़ा किजिए, जिन लोगों को लग रहा है कि यह शख्स पेड़ के झूलने से हवा में उड़ जाएगा.'

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह शख्स खाली हाथ नहीं लटका है, उसके हाथ में चेनसॉ भी है.' कुछ लोगों ने पूछा कि पेड़ को नीचे से क्यों नहीं काटा जा सकता है - और अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं ने समझाया कि इसे नीचे से काटने से पास में बिजली की इमारतों या इमारतों पर पेड़ गिरने का खतरा होगा.

एक ट्विटर यूजर ने कमेंट सेक्शन में बताया, "ये पेड़ पूरे लॉस एंजेलिस में हैं. हर दिशा में घर हैं. वे कभी-कभी गिर जाते हैं और लोगों को मार देते हैं. इससे निपटा जाना चाहिए.''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com