
सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल (Viral Video) होता ही रहता है. कई ऐसे वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Trendings) पर देखने को मिल जाते हैं. अभी हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं. किसी को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि ऐसा वीडियो भी सोशल मीडिया (Trending Videos on Social Media) पर मौजूद हो सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद यूज़र्स (Social Media Users) हैरान हो गए हैं.
वीडियो देखें
The little engine that could. 😳😬😂 pic.twitter.com/U5DtnXQdbX
— Fred Schultz (@fred035schultz) October 29, 2021
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रक रोड पर चल रहा है. थोड़ी देर में देखा जा सकता है कि ट्रक के आगे एक मोटरसाइकिल मौजूद है. जनता भी परेशान हो रही है. जनता को पता ही नहीं है कि ये इस गाड़ी को ट्रक बोले या बाइक. हमारी भी इस गाड़ी के बारे में कोई समझ नहीं है. अगर आफको पता हो तो कमेंट करके बताएं.
इस वीडियो को @fred035schultz नाम के ट्विटर यूज़क हैंडल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. अब तक इस वीडियो को 63 हज़ार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं