विज्ञापन
This Article is From Dec 26, 2022

Video: IAS अफसर ने 5 प्वाइंट से समझाया नए साल में हाथियों से सीखें जीने का तरीका

Elephants Viral Video: सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़ा एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे तमिलनाडु में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने शेयर किया है. वीडियो के साथ ही उन्होंने बेहतर जीवन जीने का संदेश देते हुए 5 प्वाइंट बताए हैं.

Video: IAS अफसर ने 5 प्वाइंट से समझाया नए साल में हाथियों से सीखें जीने का तरीका

New Year Lessons To Learn From Elephants: नया साल आने में अब बस कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. इस बीच लोग नए साल को लेकर तरह-तरह के संदेश एक-दूसरे के साथ साझा कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर हाथियों से जुड़ा एक वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसे तमिलनाडु में तैनात एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने शेयर किया है. दरअसल, नए साल पर संदेश देने के लिए एक आईएएस अधिकारी ने हाथियों के दो वीडियोज का इस्तेमाल किया है. वीडियो के साथ ही उन्होंने बेहतर जीवन जीने का संदेश देते हुए 5 प्वाइंट बताए हैं.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की एक वरिष्ठ अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में 5 प्वाइंट के माध्यम से नए साल में जीवन जीने का तरीका बताने की कोशिश की है. उन्होंने इस ट्वीट से नए साल में इस तरह के और भी सबक सीखने का तरीका बताया है. उन्होंने इस ट्वीट को भारतीय वन सेवा के अधिकारी प्रवीण कासवान को टैग किया है.

उन्होंने लिखा है, 'हाथियों से सीखें नए साल का सबक

  1. बहुत वजनदार, लेकिन अपना वजन बाहर नहीं डालते.
  2. बुद्धिमान लेकिन, दिखावा नहीं.
  3. ताकतवर, लेकिन उकसाया ना जाए तो संयमित.
  4. कीचड़ में लोटना, देर तक नहाना.
  5. दिल खोलकर खाए, लेकिन लंबी दूरी तक सैर करे.' 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस संदेश से उन्होंने यह बताने की कोशिश की है कि, हम यदि हाथियों के जीवन पर गौर करें तो उसी से हम अपने जीवन के लिए अच्छे रास्ते निकाल सकते हैं, जिससे हम सेहतमंद भी रह सकते हैं और जीवन की जटिलताओं में उलझने से भी बच सकते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'डाइट में बहुत ज्यादा हरे को शामिल करना और अपने पिछले रास्तों को कभी नहीं भूलना.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आंखें छोटी, लेकिन दूरदृष्टि.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IAS Officer Viral Tweet, Elephant Adorable Video, Elephant, हाथियों से सीखें जीने का तरीका, New Year Lessons, Viral Tweet, हाथी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com