स्पेस स्टेशन के अंदर एक ‘गोरिल्ला' (Gorilla in International Space Station) घुस गया. सोशल मीडिया पर ये ख़बर आग की तरह फैल गई है. इसका वीडियो भी बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. ये खबर वाकई में चौंकाने वाली है, मगर ये सच में हुआ है. इतना ही नहीं, स्पेस स्टेशन में जान बचाने के लिए एस्ट्रॉनोट इधर-उधर भाग रहे हैं. ये सभी वाकया सोशल मीडिया पर वीडियो के रूप में मौजूद है.
वायरल वीडियो देखें
That time NASA astronaut Scott Kelly, after 340 days in space, wore a gorilla suit and chased ESA astronaut Tim Peake on the International Space Station [story: https://t.co/Zc64TDGBXi] pic.twitter.com/fHTMYJbu6i
— Massimo (@Rainmaker1973) January 9, 2022
इस वीडियो को देखने के बाद आप समझ गए होंगे कि गोरिल्ला कैसे एक स्पेस स्टेशन के अंदर घुस गया है. दरअसल, ये असल का गोरिल्ला (fake gorilla in space) नहीं है. ये तो एक नकली गोरिल्ला है.
डेली स्टार की एक खबर के मुताबिक, मार्क केली (Mark Kelly) नाम के एक एस्ट्रेनॉट (Gorilla shocks Astronaut in space station) अपने साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में एक गोरिल्ला सूट (Gorilla Suit in Space) लेकर गए थे. स्पेस स्टेशन पर 340 दिन बिताने के बाद उन्होंने अपने साथियों के साथ एक मजाक करने का प्लान बनाया. वो गोरिल्ला का सूट पहनकर तैयार हो गए और उड़ते हुए स्पेस स्टेशन के दूसरे कोने में गए.
इस वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- वाकई में दिलचस्प वीडियो है. स्पेस में ऐसा प्रेंक करना सही है. वहीं दूसरे यूज़र ने कहा- स्पेस में ऐसी मस्ती कभी नहीं देखी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं