विज्ञापन
This Article is From Oct 09, 2017

वायरल वीडियो : जब स्टंट बाइकर ने टेम्स नदी के ऊपर से लगाई 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' कलाबाज़ी...

इस करतब को अपनी आंखों से देख चुके एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "जब वह (ट्राविस पास्ट्राना) यह करतब कर रहे थे, मेरी तो सांसें ही रुक गई थीं... बहुत तेज़ हवाएं चल रही थीं, और ऐसा लग रहा था कि मैं भी उड़कर टेम्स नदी में ही गिर जाऊंगा..."

वायरल वीडियो : जब स्टंट बाइकर ने टेम्स नदी के ऊपर से लगाई 'वर्ल्ड रिकॉर्ड' कलाबाज़ी...
ट्राविस पास्ट्राना ने टेम्स नदी में खड़ी दो नौकाओं के बीच कलाबाज़ी का यह करतब गुरुवार को किया था...
नई दिल्ली: अमेरिकी स्टंट ड्राइवर ट्राविस पास्ट्राना ने लंदन की टेम्स नदी में दो नौकाओं के बीच मोटरसाइकिल पर सवार होकर हवा में उल्टी कलाबाज़ी खाने का कारनामा कर दिखाया है... इस हैरतअंगेज़ करतब के वीडियो भी रोंगटे खड़े कर देते हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैविस ने 75 फुट की 'खाई' को किस तरह बेहद 'आसानी' से पार कर लिया... इस करतब को कामयाबी के साथ करते ही ट्राविस ने न सिर्फ अपने चाहने वालों का दिव जीत लिया, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है...

यह यूट्यूब वीडियो भी देखें : सांसें रुकने की कगार पर ले जाएगा यह मोटरबाइक स्टंट...

ट्राविस पास्ट्राना ने यह कारनामा नाइट्रो सर्कस के यूके तथा यूरोपियन टूर के लॉन्च के मौके पर किया... आयोजकों का कहना है कि ट्राविस ने टेम्स नदी में खड़ी दो नौकाओं के बीच कलाबाज़ी का यह करतब गुरुवार को किया था, जब बेहद तेज़ हवाएं चल रही थीं, और बारिश भी हो रही थी...

यह वायरल वीडियो भी देखें : जब समुद्र की ऊंची-ऊंची लहरों पर चलाई गई मोटरबाइक...

आइए, आपको भी दिखाते हैं कंपकंपा देने वाला ट्राविस पास्ट्राना का यह शानदार करतब...
 

इसी करतब का एक और वीडियो भी ट्विटर पर अपलोड किया गया है, जिसमें यही करतब स्लो मोशन में देखा जा सकता है...
 

इस करतब को अपनी आंखों से देख चुके एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "जब वह (ट्राविस पास्ट्राना) यह करतब कर रहे थे, मेरी तो सांसें ही रुक गई थीं... बहुत तेज़ हवाएं चल रही थीं, और ऐसा लग रहा था कि मैं भी उड़कर टेम्स नदी में ही गिर जाऊंगा..." एक अन्य यूज़र ने लिखा, "उसने (ट्राविस पास्ट्राना) इस करतब को बेहद आसान बना दिया..."

यह वायरल वीडियो भी देखें : रनवे पर दौड़ते हवाई जहाज के नीचे किए कार पर स्टंट...

हमें तो यह स्टंट बेहद रोमांचक लगा, लेकिन हम यह नहीं जानते कि आप इसे बहादुरी समझते हैं या दुस्साहस... जल्दी से जल्दी नीचे दिए कमेंट सेक्शन में अपने विचार हमें बताइए...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com