चीन (China) के दादुकू जिले (Dadukou District) के चोंगकिंग (Chongqing) में ऐसा हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. महिला अपने बच्चे के साथ सड़क पार कर रही थी, तभी एक कार आई और महिला के ऊपर चढ़ा दी. जिसके बाद बच्चा उठा और गुस्से में जोर से कार को लात मारकर ड्राइवर को बाहर निकाला. बच्चे के इस रिएक्शन को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.
ये घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी. क्लिप में देखा जा सकता है कि कार मां-बेटे को हिट करती है. महिला दूर गिरती है, बेटा उसे देखता है और गुस्से में कार की तरफ बढ़ता है और कार पर जोर से लात मारता है और ड्राइवर को बाहर निकालता है. ड्राइवर जैसे ही बाहर निकलता है तो बच्चा रोते हुए फिर मां के पास जाता है.
20 किलो के अजगर को देख भाग पड़े लोग, आर्मी ऑफिसर की पत्नी ने एक हाथ से पकड़कर किया ऐसा- देखें Video
देखें Video:
ड्राइवर ने लोगों की मदद से चोटिल महिला को कार में बिठाया और अस्पताल ले गया. बच्चा भी मां के साथ कार में बैठ गया. बता दें, बच्चा और मां पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनको कोई गंभीर चोट नहीं आई हैं. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने इस वीडियो को 10 दिसंबर को यूट्यूब पर पोस्ट किया है, जिसके 18 लाख व्यूज हो चुके हैं.
नगरपालिका के कमिश्नर बनने पर भाजपा नेता ने गिफ्ट किया Pen, लगा दिया 5 हजार रुपये का जुर्माना
लोगों ने बच्चों की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, “इस वीडियो ने मेरा दिल छू लिया. मां को चोट लगती है तो बेटे को कैसा लगता है. इस वीडियो में कुछ ऐसा ही देखा गया.'' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''बच्चा कितना बहादुर और केयरिंग है. उम्मीद करते हैं कि ड्राइवर पर जुर्माना लगाया होगा.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं