सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो खूब पसंद किए जाते हैं. इस बार ऐसा वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसको देखकर आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में चिड़िया मछली को खाना खिलाती दिख रही है. शायद पहली बार ही आपने ऐसा कोई वीडियो देखा हो. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस (IFS) के ऑफिसर सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने इस वीडियो को शेयर किया है. जिसको खूब पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि चिड़िया नदी के किनारे बैठी है और अपनी चोंच आगे करके मछलियों को खाना खिला रही है. सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''देखिए चिड़िया मछलियों को खाना खिला रही है. मेरे कल के पोस्ट पर लोगों ने शिकायत करते हुए लिखा था कि हंस मछलियों के खाना नहीं खिला रहा है, बल्कि मछलियां उसका खाना चुरा रही हैं. वहीं एक बार फिर से इस वीडियो को देखने के बाद आपको विश्वास हो जाएगा कि मछली और पक्षी की दोस्ती हो सकती है.''
देखें Video:
Here is another. Bird feeding the fish????
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) April 10, 2020
Some had commented on my yesterday's post that it's not swan feeding the fish- rather fish stealing the feed.
Friends there are reports of bird feeding fish thinking it to be their chick or as cross species friendship. Here is one. pic.twitter.com/8NRCfjGfaK
इस वीडियो को सुशांत ने 10 मार्च की सुबह पोस्ट किया है, जिसके कुछ ही घंटों में 4 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और करीब 100 रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. एक यूजर ने लिखा, ''बहुत खूबसूरत वीडियो...'' दूसरे यूजर ने लिखा, ''इस वीडियो को देखकर इंसानों को भी कुछ सीखना चाहिए.'' ट्विटर पर लोगों के ऐसे रिएक्शन्स आए हैं...
Beautiful
— Meghna Girish (@megirish2001) April 10, 2020
Humans should learn from these videos ! Learn to share !
— BJ (@bharadwajdaya) April 10, 2020
Friends from across... terrains and species 🙂😇
— ashagkumar (@AshaGKumar1) April 10, 2020
So lovely
— Neha Tripathi (@nehaparam) April 10, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं