
ट्रक की टक्कर के बाद बाइक सवार कई फुट ऊपर उछल जाता है.
नई दिल्ली:
तेलंगाना के रंगा रेड्डी जिले में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जिसमें एक बाइक और ट्रक की टक्कर हुई है. एक्सीडेंट के बाद बाइक सवार कई फुट हवा में उछल जाता है और तीन-चार बार गुलाटी खाकर सड़क पर गिर जाता है. गनीमत यह रही है कि ट्रक चालक ने तुरंत ही ब्रेक लगा दी थी जिसकी वजह से वह पहिये की नीचे नहीं आया और उसको गंभीर चोट नहीं है. लेकिन इस घटना के समय जो भी लोग वहां मौजूद थे उनका कहना था कि बाइक सवार की जान किसी 'चमत्कार' ने ही बचाई है.
VIDEO: इवेंट में अचानक शेर ने कर दिया बच्ची पर हमला, फिर दिखा दिल दहला देने वाला नजारा
आप खुद ही पूरी घटना का वीडियो देख सकते हैं. मुश्किल से कुछ सेंकेड में ही पूरी घटना घट जाती है. घटना के बाद आसपास अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो जाती है और बाइक सवार को लोग उठाते हैं. पूरा वीडियो देखने के बाद लोग यही कहते हैं- जाको राखे साईंया..मार सके न कोय..
VIDEO: इवेंट में अचानक शेर ने कर दिया बच्ची पर हमला, फिर दिखा दिल दहला देने वाला नजारा
आप खुद ही पूरी घटना का वीडियो देख सकते हैं. मुश्किल से कुछ सेंकेड में ही पूरी घटना घट जाती है. घटना के बाद आसपास अच्छी खासी भीड़ इकट्ठा हो जाती है और बाइक सवार को लोग उठाते हैं. पूरा वीडियो देखने के बाद लोग यही कहते हैं- जाको राखे साईंया..मार सके न कोय..
#WATCH: Dramatic visuals of a head-on collision between a two-wheeler and a mini truck in Ranga Reddy district. #Telangana pic.twitter.com/tbQxJiP0S7
— ANI (@ANI) September 2, 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं